कॉर्पोरेट की दुनिया में परफेक्ट नजर आने के लिए ट्राई करें ये आउटफिट्स

अगर आप ऑफिस के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में हैं तो इन आर्टिकल में बताए गए आउटफिट्स से आईडिया ले सकती हैं।

corporate office outfit

कॉर्पोरेट की दुनिया में काम करने वाली महिलाएं अपने आउटफिट्स को लेकर काफी उलझन में रहती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कॉर्पोरेट की दुनिया में परफेक्ट नजर आने के लिए महिलाएं ऐसा आउटफिट्स पहनना चाहती हैं जो कंफर्टेबल हो साथ ही उसमें वो बेहतरीन भी नजर आए। महिलाएं अगर ऑफिस में सही आउटफिट का चुनाव करती हैं तो उनके अन्दर एक सेल्फ कॉन्फिडेंस बना रहता है और ये ही वजह है कि महिलाएं परफेक्ट आउटफिट की तलाश में होती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप ऑफिस में दौरान वियर कर सकती हैं।

जींस और ब्लेजर

office outfits

प्रोफेशनल आउटफिट में जींस और ब्लेजर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह का आउटफिट जहां सिंपल है तो वहीं इस आउटफिटमें परफेक्ट भी नजर आएंगी। जींस और ब्लेजर में ब्लू डेनिम और ब्लैक में लॉन्ग या शोर्ट ब्लेजर साथ ही वाइट जीन्स जैसे कई सारे आउटफिट्स वियर सकती हैं। वहीं इस तरह के आउटफिट के साथ आप हील्स परफेक्ट रहेगी और आपका लुक भी काफी बेहतरीन नजर आएगा। इस तरह के आउटफिट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से मिल जायेंगे। जहां आप इन्हें काफी कम दाम में खरीद सकती हैं।

जंपसूट

new office outfits

इन दिनों जंपसूट भी काफी ट्रेंड में है और ऑफिस में पहनने के लिए जंपसूट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कॉरपोरेट की दुनिया में काम करने वाली कई महिलाएं इस तरह के आउटफिट को पहनना पसंद करती हैं। ऑफिस में पहनने के लिए आप डार्क कलर के जंपसूट का चुनाव कर सकती हैं और इस लुक में आप परफेक्ट नजर आएंगी। वहीं इस तरह के आउटफिट को आप हाई हील के साथ वियर कर सकती हैं। जो ऑफिस में आपको परफेक्ट लुक देगा। जंपसूट आपको कई सारे ऑप्शन में मिल जायेगा और इन्हें सस्ते में बाजार या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकती हैं।

सिल्क शर्ट एंड ट्राउज़र्स

office outfits idea

इस तरह का आउटफिट भी ऑफिस के लिए परफेक्ट हैं। अगर मीटिंग या ऑफिसियल काम से बाहर मीटिंग के लिए जा रही हैं तो आप इस तरह का आउटफिट पहन सकती हैं। इस तरह का आउटफिट जहां पहनने में काफी कंफर्टेबल है तो वहीं इस आउटफिट में आप काफी अलग भी नजर आयेंगी। वहीं इस तरह के आउटफिट पहनने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप लाइट कलर में कोई सिल्क शर्ट वियर कर रहे हैं तो इस दौरान डार्क कलर की पैंट या ट्राउजर का चुनाव करें। इन सिल्क शर्ट और ट्राउजर को आप ऑनलाइन या बाजार से खरीद सकती हैं और इन दोनों ही जगह ही ये आउटफिट आपको कम दाम में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :सिंपल लुक के लिए बेस्ट रहेंगे सलवार सूट के ये डिजाइंस

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit : myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP