herzindagi
outfit idea for shadi

शादी में लहंगा और गाउन की जगह ये आउटफिट्स करें वियर

शादी में लहंगा और गाउन की जगह में आप कुछ नया ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के आउटफिट्स वियर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-11, 21:15 IST

कई लड़कियां होती हैं जो शादी के मौके पर इस बात को लेकर परेशान रहती हैं कि वो इस खास मौके पर लहंगे के अलावा किस तरह का आउटफिट पहने जिसमें वो खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आए। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी पर लकड़ियों को ज्यादातर लहंगा पहनने का सुझाव दिया जात है साथ ही कई लड़कियां ये भी सोचती हैं कि शादी में बेहतरीन नजर आने के लिए लहंगे के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है। वहीं अगर आप शादी में लहंगे के अलावा कुछ और पहनना चाहती हैं तो यह आर्टिकल आपके काम हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप लहंगे के बदले शादी में पहन सकती हैं। 

लांचा ड्रेस

outfits for weeding

शादी पर लड़कियां लांचा ड्रेस पहन सकती हैं। लांचा ड्रेस लहंगे के बदले पहना जाने वाला बेहद ही बढ़िया ऑप्शन हो सकता हैं। लांचा ड्रेस में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी और इस ड्रेस में आप सुन्दर भी लगेंगी। वहीं इस लांचा ड्रेस के कई सारे ऑप्शन बाजार में आपको मिल जायेंगे साथ ही इस तरह की ड्रेस के ऑनलाइन भी आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकती हैं। 

और पढ़ें : ये Beach Footwear For Women आपके समर स्टाइल में लगाएंगी चार चांद, कंफर्ट और लुक दोनों लाजवाब

कैप ड्रेस 

outfit for weeding

लहंगे की जगह कैप ड्रेस भी शादी के मौके पर पहन जा सकती है। अगर शादी में पहनने के लिए कैप ड्रेस का चुनाव करती हैं तो ये भी आपके लिए बढ़िया आप्शन हो सकता और इस लुक में आप अलग नजर आएंगी। कैप ड्रेस आपको कई सारे डिजाइन और ऑप्शन में मिल जायेंगी जिन्हें आप बाजार या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। 

और पढ़ें : साड़ी के साथ पहन सकती हैं ये फुटवियर, ऐसे करें स्टाइल

अनारकाली सूट

weeding outfit

शादी या किसी खास इवेंट्स पर अनारकाली सूट भी पहना जा सकता है। अनारकाली सूट लहंगे जैसा लुक देता हैं। इस सूट के दुपट्टे को लहंगे की चुन्नी की तरह भी स्टाइल किए जा सकता हैं जो आपको डिफरेंट लुक देगा। वहीं इस आउटफिट में आप कंफर्टेबल रहेंगी। अनारकाली सूट आपको कई सारे डिजाइन में मिल जायेंगे जिन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकती हैं। 

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो  तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image credit : myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।