साड़ी पहनने का कोई भी सीजन नहीं होता क्योंकि साड़ी एवरग्रीन फैशन है और इसे किसी भी मौके पर पहना जा सकता हैं। शादी, पार्टी के साथ-साथ जहां कई इवेंट्स में महिलाएं साड़ी पहनती हैं तो वहीं साड़ी पहनने के दौरान वो इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड रहती हैं कि साड़ी के साथ किस तरह के फुटवियर पहने। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फुटवियर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें महिलाएं साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
कोल्हापुरी फुटवियर![best footwear to wear with saree]()
ये फुटवियर साड़ी के साथ पहनने के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है। कोल्हापुरी फुटवियर साड़ी के साथ ट्रेडीशनल लुक देता है और इसी वजह से महिलाएं इस तरह के फुटवियर को साड़ी के साथ पहनना खूब पसंद करती हैं। कोल्हापुरी फुटवियरमें आपको कई सारे ऑप्शन में मिल जायेंगे जिन्हें आप बाजार से बेहद ही सस्ते दाम में खरीद सकती हैं। इसी के साथ महिलाएं कोल्हापुरी फुटवियर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
मीडियम हील फुटवियर
इस तरह का फुटवियर उन महिलाओं के साथ बेस्ट ऑप्शन है जिनकी हाइट अच्छी है साथ ही वे साड़ी के साथ पहनने के लिए कम हील वाली फुटवियर की तलाश में हो। इस तरह के फुटवियर को आप फैंसी साड़ी या प्लेन साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।मीडियम हील फुटवियरआपको बाजार में या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आसानी से मिल जाएंगी जिन्हें आप सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।
फ्लैट फुटवियर
जिन महिलाओं को हाइट सही हैं और उन्हें हील्स पहनने की जरूरत नहीं है या हील्स पहनना पसंद नहीं है तो वो महिलाएं फ्लैट फुटवियर का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह के फुटवियर को आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ वियर सकती हैं या फिर ऑउटफिट के हिसाब से भी इस तरज के फुटवियर ले सकती हैं। इस तरह के फुटवियर आपको कई सारे डिजाइन में मिल जाएंगे जिन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती हैं।
और पढ़ें :ये Beach Footwear For Women आपके समर स्टाइल में लगाएंगी चार चांद, कंफर्ट और लुक दोनों लाजवाब
इन बातों का रखें खास ध्यान
- फुटवियर खरीदने के दौरान सही साइज का चुनाव करें।
- हमेशा फुटवियर खरीदते समय ये जांच लें कि वो कम्फर्टेबल है की नही
- फुटवियर को पहनकर जरूर देखें ताकि कोई परेशानी न आए।
- साड़ी के रंग के अनुसार ही फुटवियर खरीदें।
- फुटवियर खरीदने के बाद चलकर देखे कि कोई परेशानी न आ रही हो।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit : myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों