महिलाएं शादी में पहनने के लिए एक बेस्ट आउटफिट की तलाश में रहती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस खास मौके पर महिलाएं स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। जहां कई महिलाएं इस खास मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो वहीं कुछ महिलाएं कंफर्टेबल रहने के लिए सूट वियर करना पसंद करती हैं। वहीं अगर आप भी शादी जैसे खास मौके पर सूट वियर करने की सोच रही हैं तो आप इस तरह के हैवी सूट शादी जैसे खास मौके पर पहन सकती हैं। वहीं इन हैवी सूट में जहां आप सुन्दर नजर आएंगी तो वहीं आपका भीड़ से भी अलग नजर आएगी।
चंदेरी गोटा पट्टी शरारा सूट
शादी जैसे खास मौके पर सूट में चंदेरी गोटा पट्टी शरारा सूट वियर कर सकती हैं। ये सूट फुल स्लीव में है और इसमें चंदेरी वर्क किया गया है। इस तरह के सूट के साथ आप फुटवियर में हील्स या जुती पहन सकती हैं। इस सूट के साथ बालो को कर्ल करके स्टाइल कर सकती है। ये सूट आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन1500 -2000 तक की कीमत में मिल जाएंगे।
अनारकली सलवार सूट
इस तरह का अनारकली सलवार सूट शादी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। ये अनारकली सूट सिल्क में है और इस सूट में सेक्विन, जरदोजी, गोटा, कटदाना और सेक्विन वर्क किया गया है। इस सूट के दुपट्टे में भी वर्क किया गया हैं और इस वजह ये सूट देखने में काफी खूबसूरत है। वहीं इस तरह का सूट आप आसानी से बाजार मिल जाएगा साथ ही ऑनलाइन भी आप इस तरह के सूट सस्ते दाम में खरीद सकती है। वहीं इन दोनों जगहों पर आप इन सूट को 1000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
ब्लॉक पलाज़ो सूट
इस तरह का ब्लॉक पलाज़ो सूट भी शादी में वियर किया जा सकता हैं, ये सूट सिंपल हैं और इस तरह के सूट में आप भीड़ से भी अलग नजर आयेगी। इस सूट में मोती और कड़ी का वर्क भी किया गया है। वहीं इस साड़ी के साथ ये हील्स पहन सकती हैं साथ ही इस सूट के साथ चूड़ियां भी वियर कर सकती हैं। वहीं इस सूट को वियर करने के दौरान आप बालों को एक-तरफा स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट आपको कई सारे कलर ऑप्शन और कई सारे डिजाइन में मिल जायेगा। वहीं इन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों आपको लगभग 2000 तक की कीमत में मिल जायेगा।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
Image credit :kalkifashion, aachho, samyakk
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों