फिश कट लहंगे के साथ ड्रेप करनी है चुन्नी, तो यहां बताए गए हैक्स जरूर करें ट्राई

लहंगे के साथ हम अक्सर दुपट्टा लेते हैं। लेकिन आप इसे अलग तरीकों से भी वियर कर सकती हैं।

 
hacks to wear dupatta

शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में हर कोई अपने लिए लेटेस्ट डिजाइन के कपड़ों की शॉपिंग कर रहा है। किसी को डिजाइनर साड़ी पहनने का मन है तो कोई लेटेस्ट डिजाइन के लहंगा वियर करना चाहता है। आजकल लहंगा डिजाइन में सबसे ज्यादा ट्रेंड में है फिश कट लहंगा। ये दिखने में काफी स्टाइलिश होता है और बिना दुपट्टे के आप इसे आसानी से वियर कर सकती हैं। लेकिन अगर आपको दुपट्टा लेना जरूरी है तो यहां बताए गए हैक्स आपको ट्राई करने चाहिए ताकि आप दुपट्टा भी पहन सके और लुक भी खराब न हो। चलिए इसके लिए मेकअप आर्टिस्ट SHEENA J KAUR द्वारा शेयर किए गए टिप्स का ध्यान रखें, ताकि दुपट्टे को अच्छे से ड्रेप किया जा सके।

कैप स्टाइल में दुपट्टा करें ड्रेप

  • अगर आपको फिश कट लहंगा में दुपट्टा स्टाइल करना है तो इसे आप कैप स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। ये श्रग जैसे लुक देगा।
  • इसके लिए आपको दुपट्टे को पीछे कंधे पर पिन की मदद से सेट करना है।
  • अब जो आगे कॉनर दिए गए हैं उन्हें हाथों के बीच में से निकालकर सेट करना है।
  • इस तरीके से कैप स्टाइल दुपट्टा आप फिश कट लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

प्री ड्रेप साड़ी स्टाइल में करें वियर

pre drape saree

  • फिश कट लहंगा वियर करने के बाद आपकी बॉडी शेप काफी अच्छी (पल्लू बनाने का तरीका) लगती है। ऐसे में आप इसे छुपाने की बजाए प्री ड्रेप साड़ी की तरीके से दुपट्टा स्टाइल करके हाईलाइट कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको जैसे पल्लू की प्लीट्स बनाते हैं वैसे इसे पिन करना है।
  • फिर इसे पीछे कमर पर टक करना है।
  • अब इसे खुला छोड़ने की बजाए प्लीट्स बनाकर पिन की मदद से पिन करना है ताकि ये आपके पूरे लुक को खराब न करें।
  • इस तरीके से आप दुपट्टे को ड्रेप कर सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपका दुपट्टा नेट का है तो इसे अंदर की तरफ (साड़ी स्टाइल करने का तरीका) से पिन करें ताकि वो हाइलाइट न हो।
  • ज्यादा हैवी दुपट्टा लहंगे के साथ स्टाइल न करें वरना लुक खराब हो जाएगा।
  • फ्री स्टाइल में दुपट्टा वियर न करें।

इन टिप्स की मदद से आप फिश कट लहंगे के साथ दुपट्टा ड्रेप कर सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP