शादी में डिफरेंट नजर आने के लिए लिए ट्राई करें लाचा ड्रेस

अगर आप शादी में लहंगे की जगह कुछ और पहनने का सोच रही हैं तो आप इस आर्टिकल में बताई गयी लाचा ड्रेस पहन सकती हैं।

wear lancha dress for wedding

शादी में अलग नजर आने के लिए आप कई तरह के आउटफिट ट्राय करती हैं लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि जब आखिर में आप लहंगा पहनना का ही फैसला लेती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लहंगे शादी जैसे इवेंटस के लिए बढ़िया ऑप्शन है और इस तरह की आउटफिट में आप बेहतरीन भी नजर आती हैं और लेकिन अगर आप लहंगा वियर नहीं करना चाहती हैं या शादी जैसे इवेंट्स में लहंगे की जगह कुछ और पहनने का सोच रही हैं तो आप लाचा ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इस लाचा ड्रेस में आप काफी बेहतरीन लगेंगी साथ ही आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। ये लाचा ड्रेस लहंगे की तरह लगती हैं लेकिन असल में ये लहंगा नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको लाचा ड्रेस के बारे में बताएंगे जिन्हें आप शादी जैसे इवेंट्स में पहन सकती हैं।

पिंक लाचा ड्रेस

oufit idea for weeding

अगर आपको पिंक कलर पसंद हैं तो आप रानी पिंक चिनॉन शिफॉन ड्रेस को शादी के मौके पर पहन सकती हैं। इस ड्रेस में कढ़ाई का वर्क किया गया हैं और इस वजह से ये ड्रेस काफी बेहतरीन हैं। वहीं इस ड्रेस को शादी के साथ-साथ कई सारे और भी इवेंट्स में भी पहना जा सकता है। इस तरह की ड्रेस को आप बाजार से खरीद सकती हैं या फिर ऑनलाइन भी आप इस ड्रेस को काफी कम कीमत में खरीद सकती हैं।

ब्लू लाचा ड्रेस

weeding outfits ideas

लाचा ड्रेस में आप दो कलर में ऑप्शन ढूंढ रही हैं तो आप इस तरह की ड्रेस भी वियर कर सकती हैं। इस ड्रेस में हैवी एम्ब्रॉयडरी की है और इस ड्रेस को 2 कलर में डिजाइन किया गया है जिसकी वजह से ये ड्रेस काफी अट्रैक्टिव नजर आता है। वहीं इस तरह ड्रेस भी शादी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है और इस ड्रेस को आप कम कीमत में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : सिंपल लुक के लिए बेस्ट रहेंगे सलवार सूट के ये डिजाइंस

लाइट कलर लाचा ड्रेस

weeding outfits

अगर आपको लाइट रंग पसंद हैं तो आप लाइट कलर में पिंक कलर की इस लाचा ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इस ड्रेस में शिफॉन के फैब्रिक इस्तेमाल किया है साथ ही इस ड्रेस में एम्ब्रॉयडरी भी की गयी हैं जिसकी वजह से ये ड्रेस शादी में पहनने के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। वहीं इस ड्रेस को भी बाजार से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit : instagram (Esty,indian cloth store)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP