एथनिक लुक में परफेक्ट नजर आने के लिए वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस के झुमके

अगर आप झुमके में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद से नए डिजाइंस के ये झुमके वियर कर सकती हैं।

latest new design jhumkas

शादी हो या पार्टी एथनिक आउटफिट पहनने के दौरान महिलाएं इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि उनके आउटफिट के साथ हर चीज परफेक्ट हो और इसमें झुमका भी आता है। दरअसल, झुमका आपके आउटफिट को कम्पलीट करने के काम करता है और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। इसी वजह से महिलाएं अपने आउटफिट के हिसाब से ही झुमका लेती हैं और पहनती भी है लेकिन अगर आप झुमके में कुछ नया ट्राय करने का सोच रही हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ नए लेटेस्ट डिजाइंस वाले झुमकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने एथनिक आउटफिट के साथ मैच करके पहन सकती हैं और शादी और पार्टी में वियर कर सकती हैं।

कलरफुल झुमके

new jhumka design

अपने आउटफिट के हिसाब आपको समझ नहीं आ रहा कि आप किस तरह के झुमके पहने तो आप हैं तरह के कलरफुल झुमके का चुनाव कर सकती हैं और अपने आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। ये झुमके जहां ट्रेंड में हैं तो वहीं इस तरह के झुमके आपके हर आउटफिट के साथ मैच भी करेंगे। इन झुमकों में शीशे और गोल्डन वर्क किया गया है और इन्हें आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं।

नवरत्न झुमके

latest design jhumke

एथनिक लुक के साथ नवरत्न झुमके भी काफी पसंद किया जाते हैं और महिलाएं इन्हें पहनना भी खूब पसंद करती हैं इस तरह के झुमके एथनिक आउटफिट के साथ बेस्ट ऑप्शनहो सकते हैं। ये झुमके आप सूट, साड़ी या लहंगा के साथ वियर कर सकती हैं। इस झुमके में मोतियों का काम किया है जो इस झुमकों को डिफरेंट लुक देता है। वहीं इस तरह के झुमके आपको बाजार में कई सारे ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे तो वहीं आप ऑनलाइनभी इस तरह के झुमके ले सकती हैं जो कि आपको कम दाम में मिले जाएंगे।

इस भी पढ़ें :कॉर्पोरेट की दुनिया में परफेक्ट नजर आने के लिए ट्राई करें ये आउटफिट्स

कुंदन झुमके

latest design jhumke for ethnic outfits

इस तरह के झुमके भी एवरग्रीन फैशन में रहते हैं और इन्हें भी एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इन झुमके में शीशे और मोतियों का काम किया है और इन दोनों के कॉम्बिनेशन की वजह से ये झुमके काफी बेहतरीन लगते हैं। इन झुमकों को आप बाजार से खरीद सकती हैं या फिर ऑनलाइन भी ले सकती हैं।इन दोनों ही जगहों पर आपको ये झुमके कम दाम में मिल जायेंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit : instgarm (sunehri_jewellery, gemsgalore_pk, theshoppingtree.in)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP