Sheer Sarees: आजकल फैशन में हैं ऐसी शीर साड़ियां, आप भी स्टाइल करके पाएं बॉलीवुड हसीनाओं जैसा लुक

Sheer Sarees Designs: यदि आपको भी शीर साड़ियां पसंद हैं, तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं की डिफरेंट शीर साड़ियां लेकर आए हैं। जिनसे आप आइडिया लेकर किसी भी मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।
saree fashion

इंडियन लुक हर तरह के फंक्शन के लिए बेस्ट रहता है। वैसे तो इंडियन लुक के अंदर सूट, लहंगे, इंडो-वेस्टर्न से लेकर साड़ी सब कुछ आता है, लेकिन सबसे ज्यादा लोग एथनिक अटायर में साड़ी पहनना पसंद करते हैं। लकड़ियों से लेकर महिलाएं हर कोई कभी न कभी साड़ी पहनना जरुर पसंद करता है। वहीं साड़ी का पहनावा साड़ियों से चला आ रहा है। हालांकि आजकल के मॉडर्न युग में साड़ी की जगह सूट ने ले ली हैं, लेकिन साड़ी पहनने के बाद जो लुक आता है। उतना सूट में एक महिला का रूप नहीं निखरता है।

इसके साथ हर दिन मार्केट में अलग फैब्रिक, कलर और पैटर्न वाली साड़ियां आती हैं। ऐसे ने हमें उन्हें देखकर ट्राई करने का भी मन करने लगता है। आज हम आपको शीर साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप किसी भी तरह के फंक्शन में स्टाइल करके खुद को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। शीर साड़ियों का फैब्रिक थोड़ा पतला और शाइनी होता है। ऐसे में विंटर सीजन में इनको कैरी करने के लिए हमें शॉल या स्वेटर को पेयर करना पड़ता है। इसके अलावा यदि आप किसी ऐसी जगह शादी या फंक्शन में जा रहीं हैं। जहां ज्यादा सर्दियां नहीं होती हैं, तो आप इन साड़ियों को आसानी से कैरी कर सकती हैं।

शिफॉन शीर साड़ी

pink saree

आपको यदि हल्की साड़ियां पहनना पसंद है, तो उसके लिए आप शिफॉन शीर साड़ियों को चॉइस में रख सकती हैं। तस्वीर में दिखाई गई पिंक कलर की व्हाइट एम्ब्रॉडयरी वाली शिफॉन शीर साड़ी सिंपल और एलिगेंट लुक दे रही है। इनका फैब्रिक काफी हल्का होता है। जिसको मुड़े हुए धागों से तैयार किया जाता है। इस साड़ी के संग अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। इसके साथ ओपन हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप टच दें। आप चाहे तो इन साड़ियों के साथ शिमरी फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

टिशू शीर साड़ी

अमायरा दस्तूर की लेवेंडर कलर की टिशू साड़ी वेडिंग के लिए शानदार रहेगी। इसके साथ आप साटन ब्लाउज बनवा सकती हैं। साथ ही कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज आपका लुक कंप्लीट कर देगा। बात ज्वेलरी की हो तो स्टोन चोकर नेकपीस इस साड़ी के लिए परफेक्ट चॉइस रहेगी। हेयर स्टाइल में आप भी एक्ट्रेस की तरह फ्रंट पफ विद ओपन स्ट्रेट हेयर रख सकती हैं।

ऑर्गेंजा शीर साड़ी

आजकल ऑर्गेंजा साड़ियों का काफी फैशन है। ताहिरा कश्यप की पिंक थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा साड़ी आप हर मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इन साड़ियों के साथ आप मैचिंग पफ स्लीव्स वाला वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसी सदियो के संग पर्ल ज्वेलरी परफेक्ट रहेगी। साथ ही आप बालों को हाफ हेयर स्टाइल लुक दे सकती हैं।

ये भी पढ़ें: सिंपल लुक के लिए स्टाइल करें प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/tahira Kashyap/Amyra Dastur/AWRIYA

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP