उम्र बढ़ने के साथ-साथ केवल त्वचा और बालों में बदलाव नहीं आता है बल्कि हमारी पसंद भी बदल जाती है। खासतौर पर 35 के बाद तो हम खुद को बूढ़ा ही समझने लगते हैं। मगर अपने फैशन सेंस में अगर हम थोड़ा सुधार कर लें, तो वर्तमान उम्र से 5 वर्ष कम लगा जा सकता है। हममे से कई महिलाओं को यह भ्रम है कि साड़ी पहनने से ज्यादा मिच्योरिटी आती है, मगर सही साड़ी का चुनाव, ड्रेपिंग स्टाइल और स्टाइलिंग पर ध्यान दिया जाए तो बहुत आपको ग्लैमरस और एलिगेंट लुक मिल सकता है। आज हम आपको सेलिब्रिटीज के कुछ ऐसे ही साड़ी लुक्स दिखाएंगे, जिनको आप खुद पर रीक्रिएट कर सकती हैं और अपनी उम्र से 5 वर्ष कम नजर आ सकती हैं।
1. क्रेप सिल्क लाइन प्रिंट साड़ी
इस तस्वीर में एक्ट्रेस रशिका दुग्गल ने इस तस्वीर में क्रेप सिल्क साड़ी पहनी है। इस तरह की साड़ी हर उम्र की महिलाओं के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसकी लाइन प्रिंट डिजाइन आपके लुक को मॉडर्न टच देती है। हल्के फैब्रिक और सॉफ्ट टेक्सचर वाली यह साड़ी पहनने में बेहद आरामदायक होती है। इस साड़ी के साथ डीप नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ ही गलें में स्लीक सा नेकलेस पहन सकती हैं। अगर आप इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो उसके साथ स्टाइलिश बेल्ट कैरी कर सकती हैं । ।
2. शेवरॉन प्रिंट साड़ी
शेवरॉन प्रिंट यानी जिगजैग पैटर्न की साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने भी ऐसी ही एक साड़ी कैरी की हुई है। यह प्रिंट आपको स्लिम और स्टाइलिश लुक देता है। यह प्रिंट इतना ज्यादा अट्रैक्टिव होता है, कि लोगों की नजरें आपकी साड़ी पर ही टिककर रह जाती हैं। इस साड़ी को स्लीवलेस या बैकलेस ब्लाउज के साथ पहनें। इसे हाई हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर करें, जिससे आपका लुक और निखर कर सामने आएगा।
3. सिंपल ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी
ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। सिंपल ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी आपको ग्रेसफुल और क्लासी लुक दे सकती है। वैसे तो इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, मगर आपको ट्रेंडी लुक चाहिए, तो आप नेट वर्क वाली ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप क्लच बैग कैरी कर सकती हैं। आप इसे किसी फॉर्मल इवेंट या पार्टी में पहनकर अपनी उम्र से कम दिख सकती हैं।
4. टिशू सिल्क साड़ी
टिशू सिल्क साड़ी का एक बार फिर से कमबैक हुआ है और इसे फैशन ट्रेंड में वापिस लाने वाले हैं फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा। यह साड़ी बेहद खूबसूरत और शाही लुक देती है। इसकी शाइन और टेक्सचर आपको एक अलग ही पहचान दे सकती है। इसे आप गोल्डन ज्वेलरी और बन हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी शादी या बड़े फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस है।
5. शीर फैब्रिक साड़ी
शीर फैब्रिक साड़ियां ट्रेंडी और ग्लैमरस लुक के लिए बेहतरीन हैं। तस्वीर में मौन रॉय ने भी एसी ही एक साड़ी कैरी की हुई है। इस साड़ी का हल्का और ट्रांसपेरेंट लुक आपको स्लिमर दिखाने में मदद करता है। इसे डीप नेक ब्लाउज और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पेयर करें। यह लुक किसी भी कॉकटेल पार्टी या खास मौके पर आपको सबसे अलग बनाएगा।
6. डिजाइनर शिफॉन साड़ी
इस तस्वीर में श्वेता तिवारी ने शिफॉन साड़ी पहनी है, जो डिजाइनर भी है। शिफॉन साड़ी हल्के और फ्लोई फैब्रिक के कारण किसी भी अवसर पर पहनी जा सकती हैं। डिजाइनर शिफॉन साड़ियां खासतौर पर उन महिलाओं के लिए हैं, जो अपनी उम्र से कम दिखना चाहती हैं। इसे कंट्रास्ट ब्लाउज और स्ट्रेट हेयरस्टाइल के साथ पहनें। यह लुक आपको यंग और स्टाइलिश दिखाएगा।
ड्रेपिंग और स्टाइलिंग टिप्स
- साड़ी के साथ बेल्ट पहनने से आपकी वेस्टलाइन पर फोकस आता है और आप स्लिम दिखती हैं।
- डीप नेक, स्लीवलेस और बैकलेस ब्लाउज़ आपके लुक को मॉडर्न टच देंगे।
- हल्की और स्टेटमेंट ज्वेलरी का इस्तेमाल करें, जिससे आपका लुक संतुलित और आकर्षक लगे।
- बन हेयरस्टाइल या ओपन कर्ल्स आपके साड़ी लुक को बेस्ट बनाएंगे।
साड़ी एक ऐसा परिधान है, जो हर उम्र की महिलाओं पर खूबसूरत लगता है। बस आपको अपने लिए सही साड़ी डिजाइन और स्टाइलिंग टिप्स का चुनाव करना है। इन ट्रेंडी साड़ी डिज़ाइन्स को अपनाकर आप भी 5 साल कम दिख सकती हैं और अपनी पर्सनैलिटी में नयापन ला सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
इसे जरूर पढ़ें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों