लुक को अपग्रेड करेंगे प्रिंटेड स्वेटर ये ट्रेंडी डिजाइंस, जींस के साथ करें स्टाइल

इस तरह के प्रिंटेड स्वेटर के साथ आप जींस को स्टाइल कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए आप कलर कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखना बिल्कुल न भूलें।

trendy printed sweater designs in hindi

स्टाइलिश दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन अपने लुक को तरह-तरह से कस्टमाइज भी करते रहते हैं। वहीं सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के लिए कई बार हम पछताते भी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टाइलिश दिखने के चक्कर में हम तेज ठंड को नजरअंदाज कर देते हैं और बाद में बीमार पड़ जाते हैं।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ट्रेंडी दिखने वाले प्रिंटेड स्टाइल डिजाइन वूलन स्वेटर जिसे आप जींस के साथ पहन सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के लिए कुछ स्टाइलिंग टिप्स।

स्वेटर डिजाइन 1

sweater design

कई बार हमें सोबर डिजाइन ही पहनना पसंद होता है और अगर आप भी इसी तरह के सिंपल और सोबर डिजाइन के स्वेटर पहनना पसंद करती हैं तो इसे बॉडी फिट जींस के साथ पहनें। साथ ही आप चाहे तो गले में थोड़े डार्क कलर का मफलर कैरी कर सकती हैं। इस तरह का स्वेटर आपको करीब 400 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :वैलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं स्पेशल तो चुनें ऐसी वेस्टर्न ड्रेसेस

स्वेटर डिजाइन 2

sweater design

ऐसा फ्लोरल डिजाइन का स्वेटर आपको करीब 300 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के स्वेटर के साथ आप लाइट ब्लू कलर की जींस को पहनें। साथ ही आप लॉन्ग लेदर बूट्स के साथ लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। (डेनिम स्टाइलिंग टिप्स)

स्वेटर डिजाइन 3

sweater design

इस तरह का शृग स्टाइल स्वेटर आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। साथ ही आप इसे स्टाइल करने के लिए हाई नेक वाले वूलन टॉप को कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो गले में चैन और ट्रेंडी आर्टिफिशियल पेंडेंट पहन सकती हैं ताकि आपका लुक कंप्लीट नजर आए। (लूज सलवार सूट डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :वेलवेट ड्रेस के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई

स्वेटर डिजाइन 4

sweater design

ओवरकोट के साथ आप इस तरह के वूलन स्वेटर को आप पहन सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह का स्वेटर काफी सिंपल है और इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको ओवरकोट के साथ-साथ लेदर बेल्ट और लॉन्ग बूट्स को कैरी करना होगा ताकि आपका लुक विंटर रेडी नजर आए।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए प्रिंटेड स्वेटर के ये लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP