फिटिंग का नहीं बल्कि लूज सलवार सूट का है फैशन, देखें डिजाइंस और करें ट्राई

सलवार सूट को स्टाइल करने के लिए सबसे पहले आपको ऑउटफिट का डिजाइन और अपने बॉडी टाइप को समझना जरूरी होता है। 

loose salwar suit designs in hindi

आजकल इंटरनेट पर आपको एक से बढ़कर एक नए-नए डिजाइन वाले सलवार-सूट के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। वहीं आए दिन फैशन ट्रेंड भी बदल रहे हैं। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की बात करें तो हाल ही में एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता नजर आ रहा था। इस वीडियो में उसने काफी लूज सलवार-सूट को पहना हुआ था, जिसे आजकल काफी पसंद किया जा रहा है।

वहीं कई बार आप और हम इस तरह के लूज ऑउटफिट को सही तरीके से स्टाइल नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं लूज सलवार-सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिसे आप भी कर सकती हैं किसी भी फंक्शन के लिए ट्राई और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब।

प्रिंटेड दुपट्टे के साथ

Printed dupatta Loose salwar suit

ऐसा सूट आपको लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस तरह का सलवार-सूट आप रोजाना के लिए पहन सकती हैं और इसके अलावा चाहे तो किसी पार्टी या फंक्शन के लिए भी ट्राई कर सकती हैं।

HZ Tip : ऐसे सलवार-सूट के साथ आप सिल्वर या एंटीक ज्व्लेरी को ट्राई कर सकती हैं। साथ ही ऐसे कलर के ऑउटफिट के साथ आप मेकअप के लिए न्यूड कलर पैलेट को चुन सकती हैं और चाहे तो केवल लिप्स के लिए डीप रेड कलर चुन सकती हैं।(ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

इसे भी पढ़ें :मैरून कलर के ये लेटेस्ट सूट के डिजाइंस हैं नए, आप भी करें ट्राई

शॉर्ट कुर्ती के साथ

short kurti  Loose salwar suit

एंकल लेथ पैन्ट्स के साथ इस तरीके की शॉर्ट कुर्ती आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। अगर आप पतली हैं और लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरह का ऑउटफिट आपके बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहेगा। साथ ही ऐसे ऑउटफिट को प्लस साइज बॉडी टाइप वाले अवॉयड करें और लॉन्ग कुर्ती स्टाइल को चुनें।

HZ Tip : इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप मेकअप के लिए ग्लॉसी पिंक लुक को चुन सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो ज्वेलरी के लिए हैवी चोकर सेट ट्राई कर सकती हैं। यूनीक दिखने के लिए आप बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। (लेटेस्ट साड़ी डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :ऐसे करें पटियाला सूट को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

प्लाजो पैन्ट्स के साथ

palazzo pants Loose salwar suit

देखने में काफी खूबसूरत नजर आ रहा है यह लुक। इस तरह का ऑउटफिट आप दिन के फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह का सलवार-सूट आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ऐसा ऑउटफिट खासकर प्लस साइज बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहेगा।

HZ Tip : ऐसे लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप चाहे तो प्लाजो की जगह पर एंकल लेंथ स्ट्रैट पैंट्स ट्राई कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो ग्रीन कलर की ज्वेलरी को साथ में स्टाइल कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको ये लूज सलवार-सूट के डिजाइन और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही अपनी राय कमेंट बॉक्स में हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Vastraan, fabtopper, wholesuits, women paradise

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP