Holi Fashion Tips: होली पर यंग गर्ल्स को दिखना है स्टाइलिश, जींस संग पेयर ऐसे ट्रेंडी क्रॉप टॉप

Crop Tops Designs For Holi: यदि यंग गर्ल्स इस बार होली के मौके खुद को स्टाइलिश लुक देने का सोच रही हैं तो आज हम आपको कुछ क्रॉप टॉप्स के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। आप भी इन टॉप लुक्स से आइडिया लेकर खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।
Crop top designs for Holi

इस साल 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में अब रंगों के इस त्योहार को आने में ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा है। जहां पहले के समय में लोग होली वाले दिन पुराने कपड़े पहनते थे। ताकि उनको इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाए, लेकिन आज वो समय नहीं रहा। आज के समय में लोग होली खेलने के लिए स्पेशल कपड़े खरीदते हैं। बाजारों में भो होली के लिए अलग से कपड़े मिलते हैं। दरअसल, आजकल के जमाने में पहले जैसे होली खेली भी नहीं जाती है। ऐसे में कपड़े ज्यादा खराब भी नहीं होते हैं और कुछ लोग तो इन कपड़ों को धुलकर दुबारा इस्तेमाल भी कर लेते हैं।

फैशन के दौर में आज लोग होली वाले दिन भी ड्रेस आप होकर इस फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में यंग जनरेशन इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड रहती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ क्रॉप टॉप के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे यंग गर्ल्स इंस्पिरेशन लेकर खुद को होली पर स्मार्ट लुक दे सकती हैं। इन टॉप को आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती हैं। आइए देखें क्रॉप टॉप के लेटेस्ट डिजाइन्स।

होली प्रिंट क्रॉप टॉप

top for holi

होली से कुछ दिन पहले से ही मार्केट में होली प्रिंट वाली टी-शर्ट और टॉप मिलने लग जाते हैं। ऐसे में आप होली पर ब्लू जींस के संग ऐसा व्हाइट क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं। यह आपके होली लुक को परफेक्ट बना देगा। इसके संग आप हेयर स्टाइल को पौनी करके अपना लुक स्मार्ट बना सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन आसानी से 200 से 300 रुपये में मिल जाएगा।

नूडल स्ट्रैप साटन क्रॉप टॉप

crop top

आप होली पर खुद को ग्लैमरस लुक देने का सोच रही हैं तो फोटो में दिखाया जा रहा मल्टीकलर नूडल स्ट्रैप टॉप पहन सकती हैं। इस टॉप को आप व्हाइट जींस के संग पेयर अप करें। इसके संग आप हाई बन हेयर स्टाइल से खुद को अट्रैक्टिव लुक दें। ऐसे टॉप आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे साटन फैब्रिक वाले क्रॉप आपको 300 से 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

ऑफ शोल्डर हार्ट प्रिंट क्रॉप टॉप

colorful top

होली के लिए ऐसा कलरफुल हार्ट प्रिंट ऑफ शोल्डर टॉप भी बेस्ट चॉइस रहेगा। इसमें आपका लुक काफी क्लासी नजर आएगा। ब्लैक जींस के संग इस टॉप में आपका लुक काफी ग्रेसफुल दिखेगा। इस टॉप के संग ओपन हेयर स्टाइल रखें। ऑनलाइन आपको ऐसे टॉप आसानी से 350 से 500 तक की कीमत में मिल जाएंगे। आप चाहे तो इनको ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: होली पार्टी के लिए पहनें ये 3 कम्फ़र्टेबल आउटफिट्स, दिखेंगी स्टाइलिश

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/rasha thadani/myntra/meesho/Kotty/Kibo/Tokyo Talkies/

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP