होली का त्यौहार आने ही वाला है। अक्सर इस त्यौहार के लिए अपने लुक पर आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि रंगों के कारण सभी कपड़े आखिर में खराब ही हो जाते हैं। वहीं अगर आप होली पार्टी में जा रही हैं तो लुक पर थोड़ा-बहुत काम करना बेहद जरूरी होता है ताकि आप खूबसूरत नजर आए, लेकिन स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कम्फ़र्टेबल महसूस करना भी उतना ही जरूरी होता है।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आउटफिट्स जिन्हें आप होली पार्टी के लिए कर सकती हैं ट्राई। साथ ही बताएंगे उन पुराने कपड़ों को स्टाइल करने की अमेजिंग टिप्स।
ट्रेडिशनल वियर के लिए
वहीं कई बार हम ट्रेडिशनल वियर को स्टाइल करना पसंद करते हैं। बता दें कि इसके लिए आप व्हाईट या ऑफव्हाईट कलर का शरारा-कुर्ती सेट पहन सकती हैं। साथ ही इसके साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए आप ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :ये वेस्टर्न वियर आपके लुक को बनाएंगे खास
क्रॉप टॉप में दिखेंगी स्टाइलिश
आजकल क्रॉप टॉप पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि होली के लिए आप व्हाईट ग्राफ़िक प्रिंट वाली टी-शर्ट के साथ शॉर्ट्स पहन सकती हैं। साथ ही शेड्स के साथ लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं। वहीं इसके साथ आप व्हाईट कलर के स्नीकर शूज को स्टाइल कर सकती हैं। (होली के बाद इस तरह करें स्किन केयर)
इसे भी पढ़ें :होली खेलने के बाद नहाने के लिए अपनाएं ये 3 तरीके
लूज शर्ट को करें स्टाइल
आजकल ओवरसाइज कपड़ों को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि आप ब्लू कलर की जींस या शॉर्ट्स के साथ व्हाइट शर्ट को पहन सकती हैं। साथ ही स्पोर्ट्स शूज के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं। आप चाहे तो शर्ट के अंदर प्लेन स्लीवलेस टॉप पहनकर शर्ट को ओपन भी रख सकती हैं। (कम्फ़र्टेबल कपड़ों में स्टाइलिश ऐसे दिखें)
अगर आपको होली पार्टी में पहनने के लिए कम्फ़र्टेबल आउटफिट आइडियाज और उसे स्टाइल करने की कूल टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों