ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पेयर करें ये स्कर्ट डिजाइन, दिखेंगी स्टाइलिश

अगर आप ऑफ शोल्डर टॉप पहनना पसंद करती हैं, तो इस बार इन्हें यहां बताए गए स्कर्ट डिजाइन के साथ ट्राई करें। ये आपके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना देगा।

pencil skirt fashion trends

आजकल के टाइम में हर किसी का फैशन स्टाइल अलग-अलग है। किसी को ड्रेस पहनना पसंद है, तो कोई टैंक टॉप के साथ अलग डिजाइन की जींस को पेयर करना पसंद करती है। लेकिन कई बार होता है कि, आपको समझ नहीं आता कि, किस कपड़े के साथ कौन सा बॉटम वियर या अपरवियर अच्छा लगेगा।

सबसे ज्यादा ये तब होता है जब आप कोई टॉप स्टाइल करती हैं। इसके साथ आपको जींस पेयर करनी है या स्कर्ट इसको लेकर हमेशा हम विचार करती रहती हैं। इस बार आप ऑफ शोल्डर टॉप के साथ यहां बताए गए स्कर्ट डिजाइन को स्टाइल करें। ये स्कर्ट डिजाइन आपके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाएंगे। साथ ही इसे आप पार्टी के लिए भी लुक क्रिएट कर सकती हैं।

फ्रंट जिप स्कर्ट डिजाइन

Front zip skirt

ऑफ शोल्डर टॉप के साथ आप फ्रंट जिप स्कर्ट वियर कर सकती हैं। ये स्कर्ट डिजाइन काफी ट्रेंडी है और पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लगती है। आप चाहे तो इसमें फ्रंट जिप या फिर बैक जिप के डिजाइन की स्कर्ट ले सकती हैं। जिसको आप हाई बूट्स या हील्स के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के स्कर्ट डिजाइन को आप नाइट पार्टी के लिए स्टाइल कर सकती हैं। डिजाइन और पैटर्न आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे।

टिप्स: स्कर्ट खरीदते समय आपको अपने साइज का खास ध्यान रखना होगा।

इसे भी पढ़ें: Orange कलर पहनने का है मन तो पहले देखें इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का शार्ट ड्रेस लुक

डेनिम स्कर्ट

Denim skirt designs

अक्सर हम डेनिम ड्रेस, जींस और टॉप पहनते हैं। लेकिन आप स्कर्ट के लिए इस पैटर्न को ट्राई कर सकती हैं। ये काफी कूल लगती हैं साथ ही पहनने में काफी कम्फर्टेबल होती है। इस तरह की स्कर्ट (स्कर्ट के लेटेस्ट डिजाइन) को आप कॉलेज या फिर ऑफिस में भी ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पहन सकती हैं। जिसके साथ स्नीकर्स सबसे ज्यादा अच्छे से पेयर होते हैं। इस लुक को आप सिंपल रखें और स्टाइलिश लगें।

टिप्स: इस लुक के साथ ज्यादा एक्सेसरीज को पेयर न करें।

फ्रिल स्कर्ट डिजाइन

Frill skirt designs

फ्रिल ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है आप इसकी जगह फ्रिल स्कर्ट भी स्टाइल कर सकती हैं। ऑफ शोल्डर के साथ ये काफी अच्छी लगती है साथ ही इसे पहनने के बाद आप पार्टी लुक क्रिएट कर सकती हैं। स्कर्ट सिंपल होती है लेकिन इसके फ्रिल इसे हैवी दिखाते हैं। आप इस स्कर्ट के साथ हाई पेंसिल हील्स वियर कर सकती हैं, ताकि आपका लुक पूरा हो सके।

टिप्स: इस तरीके का लुक क्रिएट करने के लिए स्कर्ट डिजाइन को आप ऑनलाइन जाकर खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ये हैं B-town के वो चेहरे जिनका फैशन सेंस है स्टार हिरोइन से ज्यादा बेहतर

स्कर्ट को आप और भी टॉप डिजाइन के साथ स्टाइल कर सकती हैं, और पार्टी लुक को क्रिएट कर सकती हैं।

आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो, इसे शेयर करना ना भूले और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP