फैशन की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं, ऐसे में अगर आप भी एक जैसे कपड़े पहनकर बोर हो गई हैं और कुछ यूनिक और हटके ट्राई करना चाहती हैं, तो अब आपको आउटफिट को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। ये खबर आपके लिए हैं आज हम आपको एक ऐसे ट्रेंडी कपड़े के बारे में बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप भी गर्मी के मौसम में यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।
क्रोशिया वर्क ऑउटफिट
अगर आप भी ऑफिस में पहनने के लिए कुछ यूनिक ऑउटफिट तलाश रही हैं, तो आप ये क्रोशिया वर्क से तैयार जैकेट ट्राई कर सकती हैं। इस जैकेट को आप अपने पसंदीदा कपड़े के साथ शामिल कर सकती हैं। ऐसा करने से आप न सिर्फ स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं बल्कि ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। आप इस क्रोशिया वर्क जैकेट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
ऑफिस में पहने ये ड्रेस
यही नहीं आप चाहें तो इसी कपडे की वेस्टर्न ड्रेस भी खरीद सकती हैं। यह गर्मी के मौसम के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यही नहीं आप चाहें तो इस ड्रेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इन दिनों लड़कियों के बिच क्रोशिया वर्क से तैयार ड्रेसेस काफी पॉपुलर हो रही हैं। ऐसे में आप भी अपने लुक को अलग अंदाज के साथ गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें:बर्थडे पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ट्राई करें तारा सुतारिया के ये वेस्टर्न आउटफिट्स
क्रोशिया वर्क ब्लैक ड्रेस
अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और एलिगेंट लुक क्रिएट करने के लिए आप क्रोशिया वर्क से तैयार ये ब्लैक ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। आप अपने इस ऑउटफिट के साथ फुटवियर में हील्स और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं। आपको यह ड्रेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगी।
क्रोशिया वर्क वेस्टर्न ऑउटफिट
आप क्रोशिया वर्क से तैयार किए गए वेस्टर्न ऑउटफिट से लेकर एथनिक आउटफिट तक कई चीजें बना सकती हैं। आजकल क्रोशिया वर्क वाले आउटफिट बेहद चर्चा में हैं। ऐसे में आप चाहें तो इस कपडे से तैयार ब्लाउज और स्कर्ट भी खरीद सकती हैं। क्रोशिया वर्क वाले ब्लाउज के साथ आप चाहें तो सिल्क साड़ी से लेकर कॉटन की साड़ी तक हर साड़ी शामिल कर सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें:Bhumi Pednekar का ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट लुक हर इवेंट के लिए है बेस्ट, ऐसे करें लुक रीक्रिएट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: myntra/Alamode By Akanksha/Curvy Lane/DressBerry Glam
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों