Colourful Dupattas: ऑफिस गर्ल्स सावन में व्हाइट सूट संग स्टाइल करें ये 3 सतरंगी दुपट्टे, देखें ट्रेंडी डिजाइंस

Colorful Dupattas Designs: अगर आप भी ऑफिस गोइंग गर्ल है और सावन में अपना लुक ग्रेसफुल बनाना चाहती है, तो आज हम आपको कुछ सतरंगी रंग के डिफरेंट स्टाइल दुपट्टे दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप व्हाइट कलर के सलवार-सूट संग पेयर कर सकती हैं। यह पेयर देखकर ऑफिस में हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
Bandhej print dupatta styling

हर फेस्टिवल रंगों से भरा हुआ होता है। सावन का पावन महीना भी बस कुछ दिनों में शुरू होने जा रहा है। इस महीने में लड़कियों से लेकर महिलाएं हर कोई खुद को एथनिक लुक में खूबसूरत देखना चाहता है। खासकर यदि आप ऑफिस जाती हैं फिर तो आप अपने लुक को लेकर और भी ज्यादा कंफ्यूज रहती होंगी। ऑफिस में हर दिन आपको एक न्यू लुक चाहिए होता है और सावन का मौका हो फिर तो लड़कियों में इंडियन लुक कैरी करने का अलग ही क्रेज होता है। सूट और साड़ी फेस्टिवल के मौके पर एकदम ट्रेडिशनल लुक देते हैं। अगर आप सावन के महीने में खुद को रंगों से भरा हुआ देखना चाहती हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ डिफरेंट कलरफुल दुपट्टे दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप व्हाइट कलर के सूट संग स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक देखने के बाद ऑफिस में हर कोई आपकी तारीफ करता रह जाएगा। व्हाइट सूट के संग सतरंगी दुपट्टों का कॉम्बिनेशन बेहद गॉर्जियस लगता है। आइए के नजर डालते हैं डिफरेंट कलरफुल दुपट्टों पर।

बंधेज प्रिंट दुपट्टा

बंधेज राजस्थान और गुजरात का पारंपरिक प्रिंट है। इन क्षेत्रों में किसी खास त्यौहार के मौके में ऐसे प्रिंट जरूर पहनें जाते हैं। ऐसे में आप अपने व्हाइट पेंट या पटियाला सूट के संग इस तरह का बंधेज प्रिंट वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। सफेद रंग के सूट संग बंधेज दुपट्टों का कॉम्बिनेशन गजब का लुक देता है। इनके संग आप ओपन हेयर, न्यूड मेकअप और कानों में ऑक्सीडाइज झुमकी कैरी करें। साथ में हील्स आपके लुक को कंप्लीट कर देगी। ऐसे दुपट्टे आपको किसी भी लोकल मार्केट और ऑनलाइन 300 से 500 रुपये के बीच मिल जाएंगे।

shiffon dupatta

प्रिंटेड मिरर वर्क दुपट्टा

यदि आपको अपना लुक क्लासी बनाना है तो सावन के महीने में ऑफिस के लिए यह प्रिंटेड मिरर वर्क दुपट्टा आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा। ऐसे दुपट्टे पेंट सूट के संग पेयर करके सुंदर लगते हैं। इन दुपट्टों का सूट संग पहनने के बाद अलग ही ग्रेस आता है। यह आपके लुक को काफी रॉयल टच देते हैं। ऐसे में यदि आप सावन के महीने में इनको ऑफिस में पहनकर जाएंगी तो हर किसी की निगाहें आपके ऊपर टिकी रह जाएंगी। इनके संग आप हाफ टक हेयर , मिरर वर्क वाली मोजड़ी जूती और मिरर वाले झुमके पहनें। यह दुपट्टे आपको ऑनलाइन 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Mirror Work Dupatta Designs: सूट के साथ पहनें मिरर वर्क वाले दुपट्टे, देखें डिजाइंस

silk dupatta

गोटा वर्क दुपट्टे

गोटा वर्क भी सावन में आपको ट्रेडिशनल लुक देता है। ऐसे में व्हाइट सूट के संग गोटा वर्क वाला कलरफुल दुपट्टा परफेक्ट रहेगा। यह ऑफिस में आप इसको आसानी से कैरी करके जा सकती हैं। यह काफी लाइटवेट होते हैं। जिसके चलते आप इनको सफेद सूट के साथ पेयर कर सकती हैं। प्लाजो सूट के संग आप गोटा वर्क वाले इस कलरफुल दुपट्टे का पेयर बना सकती हैं। इसके संग आप गोल्डन इयररिंग्स, पोनी हेयर स्टाइल और वेज हील्स पहनें। यह दुपट्टे आपको 400 से रूपये के बीच मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Gota Patti Work दुपट्टे को इन आउटफिट के साथ सावन में करें स्टाइल, लुक दिखेगा सुंदर

gota work dupatta

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/meesho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP