हर मौके पर पहनने के लिए अच्छे हैं Angrakha Suit, देखें विकल्प

 अगर आप भी खास मौके पर सुंदर दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए अंगरखा डिजाइन वाले सूट को वियर करें। इसमें आपको पैटर्न और कलर दोनों आसानी से मिल जाएंगे।
image
जब भी कम्फर्टेबल कपड़ों को पहनने की बात आती है, तो हम सूट सबसे पहले लेते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सूट को पहनकर आप कहीं भी जा सकते हैं। यह फॉर्मल में भी आता है। साथ ही, हैवी सूट किसी खास फंक्शन में भी पहना जा सकता है। इस बार हर मौके पर पहनने के लिए अंगरखा सूट को स्टाइल करें। अंगरखा सूट का पैटर्न अलग-अलग मिल जाता है। जिसे वियर करके आप अच्छी लगेंगी। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के सूट को आप वियर कर सकती हैं।

प्लेन अंगरखा सूट करें स्टाइल

अगर आपको ज्यादा हैवी पैटर्न वाले अंगरखा सूट नहीं पहनने हैं, तो ऐसे में आप फोटो में नजर आने वाले सूट के कलर और डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आपको दुपट्टा और नीचे की पैंट कॉन्ट्रास्ट में मिलती है। इसे पहनने के बाद आपका लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आता है। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। आप इस तरह के सूट को मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

Simple suit (3)

फ्लोरल प्रिंट पैंट स्टाइ अंगरखा सूट

हर मौके पर पहनने के लिए इस फोटो में नजर आने वाला सूट आपको देखते ही पसंद आने वाला है। इस सूट को पहनकर आप काफी सुंदर नजर आएंगी। इसमें आपको पूरे में बेस कलर के साथ फ्लोरल प्रिंट मिलेगा। इससे सूट और भी अच्छा लगेगा। साथ ही, पैंट की किनारी में आपको फ्लोरल प्रिंट का बॉर्डर मिलेगा। इससे पूरा सूट लुक काफी सुंदर नजर आएगा। आप इस तरह के सूट को भी वियर कर सकती हैं।

Suit style (5)

इसे भी पढ़ें: Suit Fashion: कॉटन अंगरखा सूट को करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

शरारा स्टाइल अंगरखा सूट

अगर आपको कुछ अलग ट्राई करना है, तो ऐसे में आप शरारा स्टाइल अंगरखा सूट वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आपको ऊपर का कुर्ता छोटा मिलता है। नीते का प्रिंटेड शरारा मिलता है। इससे सूट पहनने के बाद अच्छा लगता है। मार्केट में इस तरह के पैटर्न वाले सूट काफी आसानी से मिल जाते हैं।

Shara suit look

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स को फॉलो कर करेंगी अंगरखा सूट को स्टाइल तो दिखेंगी कमाल

आप इस बार अंगरखा स्टाइल सूट को खरीदें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको कुछ अलग ट्राई करने को मिलेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Mynta, Anouk,Ishin

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP