हम सभी अपने वार्डरोब में कई तरह के आउटफिट्स को जगह देते हैं। इन्हीं में से एक है सिंपल कुर्ता, जो पहनने में तो बहुत ज्यादा कंफर्टेबल होता है, लेकिन सिंपल होने की वजह से ऐसे ही अलमारी में पड़ा रहता है। हमें लगता है कि ये कुर्ता सिंपल होने की वजह से हमारे लुक को फीका बना सकता है। हालांकि, यहां आपको यह भी समझने की जरूरत है कि स्टाइलिश दिखने के लिए हर बार महंगे और नए आउटफिट खरीदने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि आपको अपने हर आउटफिट को सही तरह से और अलग-अलग तरीके से स्टाइल करना आना चाहिए।
बस थोड़ी सी क्रिएटिविटी, सही एक्सेसरीज़, लेयरिंग और कॉन्फिडेंस की मदद से आप अपने उसी सिंपल से कुर्ते को भी ट्रेंडी बना सकती हैं। आप इस कुर्ते को ब्रंच डेट से लेकर केजुअल्स, यहां तक कि किसी खास अवसर पर भी पहन सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही स्टाइलिंग आइडियाज के बारे में बाता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने सिंपल कुर्ते में भी स्टेटमेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं-
सही तरह के करें लेयरिंग
View this post on Instagram
अगर आप एक सिंपल कुर्ते को एक स्टनिंग तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में लेयरिंग करना यकीनन एक अच्छा विचार है। लेयरिंग करने के लिए आप एक लंबा प्रिंटेड श्रग, डेनिम जैकेट या स्लीवलेस एथनिक जैकेट पहनें। यह आपके लुक को अधिक स्टाइलिश बनाता है। इसी तरह, फ्यूजन ट्विस्ट के लिए कुर्ते के साथ ओवरसाइज्ड शर्ट को भी स्टाइल किया जा सकता है।
बॉटम्स को लेकर हों एक्सपेरिमेंटल
View this post on Instagram
सिंपल कुर्ते में स्टेटमेंट लुक क्रिएट करने के लिए आप बॉटम्स के साथ भी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। मसलन, आप सिंपल कुर्ती के साथ प्लेन लेगिंग की जगह धोती पैंट, प्रिंट वाले पलाज़ो या फ्लेयर्ड शरारा पहन सकती हैं। इसमें आपका लुक बेहद ही खास नजर आएगा। वहीं, अगर आप एक इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में प्लेन कुर्ती के साथ रिप्ड जींस या स्ट्रेट ट्राउज़र को भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा, स्ट्रेट कुर्ते को फ्लेयर्ड मैक्सी स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
स्टाइल करें दुपट्टा
सिंपल कुर्ती को स्टाइल करने के लिए आप दुपट्टे को अलग-अलग तरह से कैरी करने का मन बना सकती हैं। मसलन, कुर्ती के साथ आप दुपट्टा कैरी करें और फिर इसके ऊपर बेल्ट पहनें। यह आपको एक सुपर ट्रेंडी लुक देता है। इसी तरह, आप दुपट्टे को स्कार्फ़ की तरह भी ड्रेप कर सकती है। वहीं, एक कैज़ुअल ट्विस्ट के लिए आप दुपट्टे को स्टोल की तरह अपनी गर्दन के चारों ओर डालें।
यह भी पढ़ें-शादी की पहली सालगिरह पर हसबैंड को करना है खुश, तो डिनर पर पहनकर जाएं ये आउटफिट
क्रिएट करें मोनोक्रोम लुक
View this post on Instagram
अक्सर हम सोचते हैं कि मोनोक्रोम लुक बोरिंग नजर आता है, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। मोनोक्रोम लुक में भी आप बेहद स्टनिंग नजर आ सकती है। कोशिश करें कि आप अपनी कुर्ती के कलर से मैचिंग बॉटम को ही चुनें। यहां तक कि आप बैग भी उसी कलर का चुन सकती हैं। अगर आपका कुर्ता प्रिंटेड है तो आप प्रिंट ऑन प्रिंट लुक कैरी कर सकती हैं। यह एक को-ऑर्ड सेट की तरह आपके लुक को स्टाइलिश दिखाएगा।
यह भी पढ़ें-Pastel Colour Lehenga: समर वेडिंग में स्टाइल करें पेस्टल कलर लहंगा, देखें सबसे अलग डिजाइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों