जब हम साड़ी या लहंगा पहनते हैं तो उसमें स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करवाते हैं। इनमें डीप नेक ब्लाउज यकीनन काफी स्टाइलिश लगते हैं। डीप नेक ब्लाउज आपको एक स्टेटमेंट लुक देते हैं। हालांकि, इन्हें सही तरह से स्टाइल करना बेहद जरूरी होता है, ताकि आप एलीगेंस के साथ इसे कैरी कर सकें।
अगर डीप नेक ब्लाउज को सही तरह से स्टाइल ना किया जाए तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको डीप नेक ब्लाउज को पहनते समय ध्यान में रखना चाहिए-
ब्लाउज के साथ ब्रा पर दें ध्यान
View this post on Instagram
जब आप डीप नेक ब्लाउज को स्टाइल कर रही हैं तो आपको उसके साथ-साथ ब्रा पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आपकी ब्रा सही नहीं होगी तो यह ब्लाउज में विजिबल होगी। ऐसे में आपका पूरा लुक ही बिगड़ जाएगा। कोशिश करें कि आप ऐसी ब्रा चुनें, जो आपके ब्लााउज की नेकलाइन को कॉम्पलीमेंट करती हो। आप चिपकने वाली या सिलिकॉन ब्रा पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंःब्लाउज के ये डिजाइन शादी के हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट, आप भी करें ट्राई
स्टाइलिश हो एक्सेसरीज
Instagram पर यह पोस्ट देखें
जब आप डीप नेक ब्लाउज कैरी करती हैं तो उसके साथ सही एक्सेसरीज पहनकर आप एक स्टेटमेंट लुक कैरी कर सकती हैं। मसलन, डीप नेक ब्लाउज के साथ चंकी नेकलेस या चोकर स्टाइल किया जा सकता है।
फिटिंग को करें चेक
डीप नेक ब्लाउज में आपका लुक तभी अच्छा लगता है, जब उसकी फिटिंग अच्छी हो। सही ढंग से सिलवाया गया ब्लाउज न केवल दिखने में अच्छा लगेगा, बल्कि इससे आपको सही कवरेज भी मिलेगा।
रहें कॉन्फिडेंट
View this post on Instagram
डीप नेक ब्लाउज देखने में काफी स्टनिंग लगता है। लेकिन इसमें आपका लुक तभी स्टाइलिश लगता है, जब आप इसे कॉन्फिडेंटली कैरी करें। कई बार ऐसा होता है कि हम स्टाइलिश दिखने के लिए डीप नेक ब्लाउज पहनते हैं। लेकिन कंफर्टेबल फील नहीं करते हैं, जिससे वह लुक नहीं मिल पाता है, जो वास्तव में मिलना चाहिए।
डोरी का करें इस्तेमाल
जब आप डीप नेक ब्लाउज पहन रही हैं तो ऐसे में बैक में डोरी लगाना यकीनन काफी अच्छा रहता है। बैक में डोरी व लटकन लगाने से ना केवल ब्लाउज स्टाइलिश लगते हैं। बल्कि डोरी ब्लाउज को आपके कंधों से फिसलने से भी बचाता है। हालांकि, आप इस बात का ध्यान रखें कि डोरी बहुत तंग या ढीली न हों।
एंब्रायडरी पर भी दें ध्यान
View this post on Instagram
अक्सर डीप नेक ब्लाउज में हैवी एंब्रायडरी या सीक्वेंस वर्क आदि होता है। पार्टी में एंब्रायडिड डीप नेक ब्लाउज पहनना यकीनन एक अच्छा विचार है। लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी तरह की एंब्रायडरी या फिर मिरर वर्क आदि ब्लाउज़ के किनारे पर ना हो। फिर चाहे बात फ्रंट की हो या फिर बैक की। इसकी वजह यह है कि इससे आपकी स्किन में जलन या इरिटेशन हो सकती है।
हेयरस्टाइल पर भी करें फोकस
जब आप डीप नेकलाइन ब्लाउज पहन रही हैं तो उस दौरान आपको अपने हेयरस्टाइल पर भी जरूर फोकस करना चाहिए। जब आप बालों में कर्ल या वेव्स बनाते हैं तो इससे आपकी नेकलाइन से ज्यादा हेयरस्टाइल पर लोगों का ध्यान जाता है। साथ ही, ओपन हेयर लुक आपके बस्ट एरिया को काफी हद तक कवर करते हैं।
इसे भी पढ़ेंःनेक लाइन के ये स्टाइलिश डिजाइंस ब्लाउज को देंगे आकर्षक लुक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों