जब भी हम खुद को स्टाइल करती हैं तो ऐसे में छोटी-छोटी डिटेल पर फोकस करती है। अपने आउटफिट के साथ-साथ मेकअप व एक्सेसरीज तक पर ध्यान देती हैं।
हालांकि, इसके साथ हैंडबैग को भी समझदारी से चुनना चाहिए। मसलन, अगर आप एथनिक वियर जैसे साड़ी या अनारकनली सूट आदि पहन रही हैं तो उसके साथ पोटली बैग कैरी करना काफी अच्छा माना जाता है।
पोटली बैग ट्रेडिशन और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है और एथनिक वियर के साथ इसे कैरी करने से आपका लुक बेहद ही स्टनिंग लगता है।
एक परफेक्ट लुक कैरी करने के लिए सही पोटली बैग चुनना बेहद ही जरूरी है। आजकल मार्केट में कई स्टाइल के पोटली बैग मिलते हैं और एक सही पोटली बैग चुनने के लिए आपको कई छोटे-छोटे टिप्स पर फोकस करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने एथनिक वियर के लिए एक सही पोटली बैग सलेक्ट कर सकती हैं-
साइज पर दें ध्यान
जब आप एथनिक वियर के साथ पोटली बैग को कैरी कर रही हैं तो आपको उसके साइज पर फोकस करना चाहिए। मार्केट में छोटे से लेकर मीडियम साइज पोटली बैग मिलते हैं तो ऐसे में आप सबसे पहले यह सोचें कि आप अपने साथ क्या सामान कैरी कर रही हैं। मसलन, लिपस्टिक से लेकर फोन तक जैसी जरूरी आइटम्स को कैरी करने के लिए छोटे पोटली बैग काफी अच्छे माने जाते हैं। वहीं अगर आप इसके साथ-साथ टचअप के लिए अतिरिक्त मेकअप आइटम्स को कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप मीडियम साइज पोटली बैग को चुन सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Potli Bags Designs: सूट के साथ कैरी करें ये पोटली बैग्स, देखें डिजाइंस
आउटफिट के अनुसार करें सलेक्ट
पोटली बैग चुनते समय आपको उसके कलर पर भी फोकस करना चाहिए। पोटली बैग का कलर आपके आउटफिट के कलर के आधार पर सलेक्ट किया जाना चाहिए। मसलन, आप मैचिंग टोन से लेकर कंट्रास्टिंग टोन तक चुन सकती हैं। मसलन, अगर आप मैचिंग टोन कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप रेड कलर की साड़ी के साथ रेड पोटली बैग चुनें, जिसमें गोल्डन डिटेल्स हों। वहीं, कंट्रास्टिंग टोन के लिए आप पेस्टल लहंगे को पिंक या ब्लू कलर जैस ब्राइट कलर पोटली बैग को कैरी कर सकती हैं।
अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने एथनिक वियर के साथ किस तरह का पोटली बैग चुनें तो ऐसे में मेटैलिक टच जैसे गोल्डन या सिल्वर पोटली बैग को कैरी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Potli Bags: पोटली बैग को आउटफिट के साथ ऐसे करें स्टाइल, एक्ट्रेसेस की तरह लुक लगेगा परफेक्ट
मैटीरियल पर करें फोकस
मार्केट में कई तरह के मैटीरियल जैसे सिल्क, साटन, वेलवेट, जूट व कॉटन आदि में पोटली बैग मिलते हैं। इसलिए, आपको मैटीरियल को समझदारी से चुनना चाहिए। मसलन, अगर आप किसी खास फंक्शन के लिए रेडी हो रही हैं और एक रॉयल व एलीगेंट लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप सिल्क या साटन के पोटली बैग को कैरी कर सकती हैं।
ठंड के दिनों में या फिर वेडिंग फंक्शन के लिए आप वेलवेट पोटली बैग चुनें। अगर आप केजुअल्स में एथनिक वियर के साथ पोटली बैग पहन रही हैं तो जूट या कॉटन के ऑप्शन को चुना जा सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों