जब भी ज्वैलरी की बात होती है तो हम सभी इयररिंग्स को काफी महत्व देते हैं। हम सभी की एक्सेसरीज वार्डरोब में कई तरह की अलग-अलग डिजाइन की इयररिंग्स मौजूद होती हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि हम सभी बस इयररिंग्स की खूबसूरती देखकर उसे खरीद लेते हैं। लेकिन कभी भी यह नहीं सोचते कि क्या सच में वह इयररिंग्स हमारे फेस शेप पर अच्छा लगेगा या नहीं। दरअसल, जिस तरह हर किसी का बॉडी टाइप अलग होता है, ठीक उसी तरह फेस शेप भी अलग होता है। जैसे हम अपने बॉडी टाइप के हिसाब से कपड़े चुनते हैं, वैसे ही हमारे चेहरे की शेप के हिसाब से इयररिंग्स चुनना भी बहुत ज़रूरी है।
आपको शायद पता ना हो, लेकिन फेस शेप के अनुसार चुने गए सही इयररिंग्स आपके जॉलाइन को उभार सकते हैं, चेहरे की शार्पनेस को सॉफ्ट बना सकते हैं या आपके चेहरे को लंबा और स्लिम दिखा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप आपको अपने फेस शेप के अनुसार किस तरह के इयररिंग्स का चयन करना चाहिए-
View this post on Instagram
अगर आपका फेस शेप राउंड है तो आपको ऐसे इयररिंग्स चुनने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे आपका चेहरा लंबा और पतला दिखे। ऐसे चेहरे के लिए लंबे झुमके, टीयरड्रॉप डिज़ाइन, वर्टिकल स्टाइल या फिर शार्प या ज्योमेट्रिक डिज़ाइन वाले इयररिंग्स आदि काफी अच्छे माने जाते हैं। चूंकि आपके चेहरे का शेप पहले से ही गोल है, इसलिए आपको राउंड हूप्स, गोल स्टड्स या फिर बहुत मोटे गोल झुमके पहनने से बचना चाहिए। इस तरह के इयररिंग्स आपके चेहरे को और भी मोटा व गोल दिखाएंगे। आप हमेशा ऐसे इयररिंग्स पहनिए, जो जॉलाइन से नीचे तक आते हों, जिससे आपका चेहरा लंबा लगेगा।
इसे भी पढ़ें- Gold Bali Earrings: बेटी के लिए बनवा लें सोने की बाली, ये डिजाइन है सबसे टॉप
View this post on Instagram
ओवल फेस शेप की खासियत यह होती है कि इस पर अधिकतर इयररिंग्स अच्छे लगते हैं। इसलिए, आपको बहुत अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप स्टड्स से लेकर हूप्स, चांदबाली व टीयरड्रॉप्स या झुमके आदि कुछ भी ट्राई कर सकती हैं। हालांकि, आप बहुत लंबे ईयररिंग्स पहनने से बचें, जो फेस को और लंबा दिखाएं।
View this post on Instagram
स्क्वेयर फेस की जॉलाइन काफी शॉर्प होती है। ऐसे में आपको इस तरह के इयररिंग्स चुनने चाहिए, जो उसे सॉफ्ट लुक दे। ऐसे फेस शेप के लिए राउंड हूप्स, राउंड झुमके, ओवल डिज़ाइन्स, जैसे इयररिंग्स काफी अच्छे माने जाते हैं। आपको कभी भी स्क्वेयर या एंगुलर डिज़ाइन्स, शार्प ज्योमेट्रिक शेप्स के इयररिंग्स को स्टाइल करने से बचना चाहिए।
View this post on Instagram
अगर आपका फेस शेप डायमंड है तो ऐसे में आपको ऐसे इयररिंग्स को चुनना चाहिए, जो गालों की चौड़ाई को बैलेंस करे और शार्प एंगल्स को सॉफ्ट लुक दे। इस तरह के फेस शेप के लिए सिंपल स्टड्स, टीयरड्रॉप या पियर शेप, कर्व्स वाले डिज़ाइन्स या फिर छोटी चांदबाली काफी अच्छी मानी जाती है। आप बहुत चौड़े इयररिंग्स पहनने से बचें, जो गालों के पास हों।
इसे भी पढ़ें- Sone ke Jhumke Design: कानों में पहनने के बाद अच्छे लगेंगे ये सोने के झुमके, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।