herzindagi
silk blouse stitching hacks

सिल्क ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगी परफेक्ट फिटिंग के साथ फैंसी लुक

ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए बॉडी टाइप के अनुसार डिजाइन को चुनें। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन का खास ख्याल रखें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-27, 17:42 IST

हर तरीके की साड़ी, लहंगे व शरारा के साथ तरह -तरह के ब्लाउज पहने जाते हैं। हालांकि, इसके डिजाइंस आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन स्टोर्स तक काफी वेरायटी में मिल जाएगी, लेकिन ब्लाउज की परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए हम रेडीमेड खरीदने की जगह सिलवाना ज्यादा पसंद करते हैं।

एवरग्रीन फैशन की बात करें तो सिल्क फैब्रिक से बने ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं सिल्क ब्लाउज सिलवाने के कुछ खास टिप्स जिनकी मदद से आप साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ पा सकती हैं ब्लाउज की परफेक्ट फिटिंग और स्टाइलिश लुक।

ब्लाउज को सिलवाते समय किन बातों का खास ख्याल रखें?

सिल्क में आपको कई फैब्रिक और वेरायटी देखने को मिल जाएगी। बता दें कि सभी सिल्क फैब्रिक स्किन फ्रेंडली नहीं होते हैं। वहीं ज्यादातर यह केवल फैंसी लुक देने के लिए काम में आते हैं। इस तरह का ब्लाउज सिलवाते समय आप ब्लाउज के अंदर की तरफ अस्तर लगवाना बिल्कुल भी न भूलें। अस्तर यानी इनर के लिए आप पतले कॉटन के फैब्रिक को चुन सकती हैं। यह पूरी तरह से स्किन फ्रेंडली होता है तथा सिल्क ब्लाउज के अंदर इसे लगवाने से ब्लाउज का कपड़ा छिझता नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Bra Style Blouse: इन ब्रालेट ब्लाउज के साथ नहीं पड़ेगी ब्रा पहनने की जरूरत, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

ब्लाउज को परफेक्ट फिटिंग देने के लिए क्या करें?

silk blouse styling

ब्लाउज को सिलवाना ही नहीं, बल्कि इसे परफेक्ट फिटिंग मिलना भी उतना ही जरूरी होता है। ब्लाउज को सही फिटिंग देने के लिए आप अंदर अलग से ब्रा पहनने की जगह आप ब्लाउज के अंदर ही कप्स लगवा सकती हैं। यह कप्स आपकी ब्रेस्ट को सही शेप देने का काम करेगा। साथ ही, इससे आपकी बॉडी को सही शेप भी मिलने में मदद होगी।

इसे भी पढ़ें: साड़ी के साथ ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक

ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए क्या करें?

सिल्क फैब्रिक देखने में ही फैंसी लुक देने में मदद करता है। वहीं अगर आप इसे थोड़ा और फैंसी या पार्टी वियर लुक देना चाहती हैं तो चंदेरी या साटन सिल्क के फैब्रिक को चुन सकती हैं। वहीं इसके अलावा अलग-अलग तरह की लेस की मदद से भी ब्लाउज को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज आप फिर प्लेन साड़ी के साथ भी कैरी कर पाएंगी। वहीं देखने में यह बिल्कुल रेडीमेड लुक देने में मदद करेगा।

 

अगर आपको सिल्क ब्लाउज सिलवाने के ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।