घर में रखी पुरानी कॉटन प्रिंटेड साड़ी से बनाएं स्कर्ट, देखें डिजाइन

आप प्रिंटेड साड़ी को दोबारा इस्तेमाल करके घर पर ही स्कर्ट तैयार कर सकती हैं।

tips to make skirt from old cotton saree

कॉटन प्रिंट साड़ी गर्मियों में सबसे ज्यादा लोग पहनना पसंद करते हैं। लेकिन जब ये पुरानी हो जाती है तो हम इसे रख देते हैं। इसके कारण वो दोबारा इस्तेमाल में नहीं आती है। अगर आप भी अपनी कॉटन साड़ी के साथ ऐसा करती हैं तो अब बिल्कुल भी ऐसा न करें। इसको दोबारा से इस्तेमाल कर सकती हैं घर पर इससे स्कर्ट तैयार करके। इससे आपका लुक भी खूबसूरत दिखेगा और आपको बाजार से दोबारा स्कर्ट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्लिट कट स्कर्ट बनाएं

Slit cut skirt

अगर आपके पास बड़े प्रिंट की साड़ी रखी है तो इससे आप स्लिट कट स्कर्ट को तैयार करा सकती हैं। इसके लिए आपको पहले स्कर्ट डिजाइन में कपड़े की कटिंग करनी है। फिर इसमें एक साइड स्लिट कट करना है। इससे आपकी नए डिजाइन की स्कर्ट तैयार हो जाएगी। इसे आप लॉन्ग स्कर्ट डिजाइन में भी क्रिएट कर सकती हैं या शॉर्ट स्कर्ट में भी ये अच्छी लगेगी। इसे आप किसी क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लेयर्ड स्कर्ट करें डिजाइन

Flared skirt

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें फ्लेयर्ड स्कर्ट पहनना पसंद होता है। ऐसे में आप भी कॉटन साड़ी से इसे डिजाइन कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको बाजार से कैनकेन लेकर लगाने की जरूरत है। फिर उसकी प्लीट्स बनाकर इसे स्टिच करना है। और कैनकेन से अटैच करना है। इस तरीके से आप अपनी स्कर्ट को तैयार कर सकती हैं। इसे आप किसी भी फुल स्लीव्स टॉप के साथ डे पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। (अंबानी लेडीज लुक)

इसे भी पढ़ें: प्री वेडिंग शूट के लिए वियर कर सकती हैं इस तरह का आउटफिट्स

प्लीटेड स्कर्ट करें तैयार

Pleated skirt

अगर आपको लग रहा है कि कॉटन साड़ी ज्यादा हैं तो ऐसे में आप एक नहीं बल्कि दो तरह की साड़ी का इस्तेमाल करके प्लीटेड स्कर्ट को तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको छोटी-छोटी प्लीट्स बनाकर इसे तैयार कर सकती हैं। इसके बाद इसे इलास्टिक लगाकर स्टिच करें। इससे आपकी कॉटन साड़ी से स्कर्ट तैयार हो जाएगी। इसे आप किसी भी टॉप के साथ वियर कर सकती हैं। (ब्लाउज डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: पार्टी में नजर आना चाहती हैं खूबसूरत तो ट्राई करें ये वन पीस ड्रेस

इस तरह से आप कॉटन साड़ी को दोबारा रीयूज कर सकती हैं और लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आपको कुछ नया वियर करने का मौका मिलेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP