जब भी खुद को स्टाइल करती हैं तो आउटफिट के साथ-साथ ज्वैलरी पर भी उतना ही फोकस करती हैं। अमूमन एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करने के लिए ज्वैलरी लेयरिंग करना काफी अच्छा माना जाता है। यह आपकी किसी भी सिंपल सी ड्रेस में पर्सनैलिटी, स्टाइल और एक नया ट्विस्ट जोड़ देती है। फिर चाहे आप फ्रेंड्स के साथ कूल ब्रंच प्लान कर रही हों या फिर अपने केजुअल लुक को और भी ज्यादा ट्रेंडी बनाना चाहती हों, ज्वैलरी लेयरिंग करना यकीनन एक अच्छा आइडिया हो सकता है।
ज्वैलरी लेयरिंग करने की खास बात यह है कि इसमें आप काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती है। ज्वैलरी लेयरिंग करने का कोई सख्त रूल्स नहीं है, बस आपको कुछ सिंपल बातें ध्यान में रखनी हैं ताकि आप बेहद ही स्टाइलिश नजर आएं, न कि जैसे पूरा ज्वेलरी बॉक्स ही पहन लिया हो। ज्वैलरी लेयरिंग करते हुए आपको बैलेंस और मैचिंग का खासतौर पर ध्यान देना चाहिए। सही तरह से स्मार्ट ज्वैलरी लेयरिंग करके आप अपने सबसे सिंपल आउटफिट में भी एक स्टनिंग लुक क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ज्वैलरी लेयरिंग से जुड़े कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके भी काफी काम आ सकते हैं-
फोकस पीस पर दें ध्यान
जब आप ज्वैलरी लेयरिंग कर रही हैं तो आपको एक ऐसे पीस को चुनना चाहिए, जो सबसे ज्यादा ध्यान खींचे। चाहे वो मोटी चैन हो, कोई पेंडेंट वाला नेकलेस, बोल्ड चोकर या फिर बड़ी सी स्टेटमेंट रिंग। फिर उसके आस-पास लाइट ज्वैलरी पीसेज़ को पहनें ताकि बैलेंस बना रहे। मसलन, अगर आप लॉन्ग लॉकेट को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ मिड लेंथ चेन की लेयरिंग की जा सकती है।
यह भी पढ़ें:Gold Necklace Set Designs: साड़ी के साथ पहनें गोल्ड नेकलेस, देखें सबसे अलग डिजाइन
लेंथ के साथ भी करें प्ले
जब आप ज्वैलरी लेयरिंग कर रही हैं तो आपको सिर्फ मिक्स एंड मैच स्टाइल पर ही फोकस नहीं करना चाहिए, बल्कि आपको लेंथ के साथ भी प्ले करना चाहिए। आप एक साथ अलग-अलग लेंथ वाले नेकपीस को पहन सकती हैं, जैसे एक चोकर, एक मिड लेंथ चेन और एक लंबा पेंडेंट। इससे डाइमेंशन आता है और लुक क्लटर नहीं लगता। हालांकि, इस बात का ध्यान रहे कि ये आपस में बहुत पास ना हों और उलझें नहीं।
रिंग्स को समझदारी से पहनें
जब आप ज्वैलरी लेयरिंग की होती है तो आप सिर्फ नेकपीस ही नहीं, बल्कि रिंग्स में भी लेयरिंग कर सकती है। आप कई उंगलियों में रिंग्स पहन सकती हैं, लेकिन मोटी-पतली बैंड्स का बैलेंस रखो। किसी एक उंगली में 2-3 रिंग्स और किसी एक को खाली भी छोड़ सकती हो। इससे एक स्टाइल भी आएगा और हाथ ज्यादा भरा हुआ नहीं लगेगा।
यह भी पढ़ें:ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
बैलेंस्ड तरीके से करें लेयरिंग
जब आप ज्वैलरी लेयरिंग कर रही हैं तो इसे बैलेंस्ड तरीके से स्टाइल करना बेहद जरूरी है। एक साथ बहुत ज्यादा चंकी पीसेस आपके लुक को अजीब बना सकते हैं। वहीं, बहुत अधिक डेलीकेट पीसेस से आपका लुक मैसी नजर आ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि एक स्टेटमेंट पीस के साथ आप दो मिनिमल ज्वैलरी को स्टाइल करें। इससे आपको बैलेंस्ड और एलीगेंट लुक मिलता है। इस तरह आप एक क्लासी लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों