Personal Experience: सिल्क साड़ी पहनने में लगता है टाइम, तो इन टिप्स को करें ट्राई

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन सिल्क साड़ी बांधने में समय बहुत ज्यादा लगता है। कुछ खास टिप्स से आप साड़ी जल्दी बांध सकती हैं।

how to drape  silk saree

जब भी हमें किसी फंक्शन या शादी में जाना होता है, तो अक्सर हम सिल्क की साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। यह साड़ी ज्यादातर मैं अपने ससुराल साइड के फंक्शन में पहनती हूं। लेकिन इसे पहनने के लिए मुझे किसी न किसी की मदद लेनी पड़ती है या पार्लर जाना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह साड़ी एक बारी में नहीं बंधती है। इसलिए मैं इन्हें बहुत कम पहनना पसंद करती हूं। लेकिन एक ट्रिक है जो मैंने हाल ही में ट्राई की थी। इससे साड़ी भी जल्दी बंध गई थी। साथ ही, पहनने के बाद अच्छी लग रही थी। चलिए इस ट्रिक को आपके साथ भी शेयर करते हैं।

सिल्क साड़ी को करें अच्छे से प्रेस

Silk Saree style ideas

आप सिल्क साड़ी को जल्दी और आसानी से बांधना चाहती हैं, तो इसके लिए पूरी साड़ी को अच्छे से प्रेस करें। इसके लिए आप स्टीम प्रेस का इस्तेमाल करें। इससे आपकी साड़ी पर सिलवटें नहीं आएंगी। साथ ही, जब आप बांधेंगी तो यह फुली-फुली भी दिखाई नहीं देगी। इसके लिए आप पार्टी में जानें से पहले इसपर प्रेस करें और इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।

साड़ी में बनाएं प्लीट्स

हम अक्सर साड़ी की प्लीट्स बांधते समय बनाते हैं। लेकिन इस बा आपको प्लीट्स पहले ही बनानी है। इसके लिए जब आप अच्छे से साड़ी को प्रेस कर लें, तो इसमें प्लीट्स बनाएं जैसे आपको चाहिए। इसके बाद एक धागे या पिन की मदद से उन्हें सेट कर लें। अब गर्म प्रेस करके उन प्लीट्स पर करें। इससे प्लीट्स बराबर बनी रहेगी। साथ ही, साड़ी बांधने में आपको समय कम लगेगा। इसके अलावा आपको किसी को साड़ी बांधने के लिए नहीं बुलाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: साड़ी को एक ही तरीके ड्रेप करके हो गई हैं बोर, तो ये 3 ट्रेंडी तरीके करें ट्राई

साड़ी के पल्लू को ऐसे करें सेट

Silk saree pallu set

जब आप प्लीट्स के साथ साड़ी रेडी कर लें, तो आप साड़ी को वैसे ही बांधे जैसे ड्रेप करती हैं। इसके बाद अपने पल्लू को खुला रखें। फिर खुले पल्लू में थोड़ी सी प्लीट्स बनाकर इसे हाथ पर पिन या धागे की मदद से सेट करें। आप चाहें तो पल्लू सेट करने के लिए बेल्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी साड़ी 15 मिनट में बंध जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Styling Tips : साड़ी पहनने के ये टिप्स आपके लुक को करेंगी अपग्रेड

इसी तरह से आप अपनी और भी साड़ी को ड्रेप करके रख सकती हैं। इससे आपको साड़ी बांधने में समय कम लगेगा। साथ ही, बार-बार पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP