हर साल की तरह इस साल भी अधिकतर महिलाओं को शिवरात्रि के पावन पर्व का इंतजार रहता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर शिवालय शिव भगवान का अभिषेक करने जाती हैं। इस दिन अधिकतर महिलाएं खुद को खूबसूरत बनाने के कई तरीके खोजती हैं। कुछ महिलाएं तो इस दिन के लिए खास आउटफिट भी खरीद कर लाती हैं।
ऐसे में अगर आप भी शिवरात्रि पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको एक्ट्रेस टीना दत्ता के कुछ स्पेशल साड़ी लुक बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप भी अपना जलवा बिखेर सकती हैं। ये साड़ी लुक आप रीक्रिएट कर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। आइए जानते हैं उस साड़ी के बारे में।
एक्ट्रेस टीना दत्ता का साड़ी लुक
इस शिवरात्रि अगर आप भी सबसे हटकर दिखना चाहती हैं, तो अब आपको आउटफिट को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना दत्ता अपने हर लुक में काफी खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में आप भी उनके इस जरी बनारसी साड़ी वाले लुक को रीक्रिएट कर किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। इस साड़ी के साथ आप बन बना कर अपने बालों में गजरा लगा सकती हैं या फिर ओपन हेयर भी रख सकती हैं।
यह भी पढ़ें:महारानी जैसे लुक के लिए डार्क कलर की साड़ी के साथ स्टाइल करें ये गोल्डन कुंदन ज्वेलरी, देखें डिजाइंस
मैचिंग झुमके और एक्सेसरीज करें कैरी
यहीं नहीं आप चाहें, तो इस साड़ी के साथ मैचिंग झुमके और बाकी एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस टीना दत्ता के इस साड़ी लुक को रीक्रिएट कर आप फोटोशूट करा सकती हैं। इन फोटोज को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकती हैं। इस साड़ी में आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी। इस साड़ी को आप मार्केट में किसी बड़ी दुकान से खरीद सकती हैं या फिर ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकती हैं। यही नहीं इस बनारसी साड़ी में आपको देख कर हर कोई आपकी तारीफ करने लगेगा।
फ्लैट स्टाइलिश सैंडल करें कैरी
टीना दत्ता का ये साड़ी लुक बेहर शानदार है आप इसे शिवरात्रि के दिन पहन कर सबको खुश कर सकती हैं। इस लुक में आप किसी परी या राज घराने की लगेंगी। इस साड़ी के साथ आप फ्लैट स्टाइलिश सैंडल भी पहन सकती हैं। ये आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेगी। आप अगर चाहे तो इस साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप भी कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप मैचिंग का डिजाइनर ब्लाउज बनवा सकती है या फिर आप रेडीमेड ब्लाउज खरीद भी सकती हैं।
यह भी पढ़ें:अथिया शेट्टी के ये साड़ी लुक को करें रीक्रिएट, हसबैंड भी आपको देख हो जाएगा खुश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: Instagram/tinadatt
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों