साड़ी पहनना हर लड़की को पसंद होता है। ऐसे में हम कई बार पार्टी वियर साड़ी की शॉपिंग करते हैं तो कभी हम फेस्टिवल के लिए साड़ी खरीदते हैं। राखी आने वाली है ऐसे में अगर आपका भी मन है साड़ी को स्टाइल करने का तो इसके लिए आप इन डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ये साड़ी राखी के फेस्टिवल के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है इन्हें आप आसानी से पहन सकती हैं। इसमें कई सारे ऑप्शन आपको ऑनलाइन और मार्केट में मिल जाएंगे।
राखी के लिए बॉर्डर वर्क साड़ी
अगर आप कुछ सिंपल साड़ी डिजाइन को सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप बॉर्डर वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की साड़ी आपको प्लेन वर्क विद बॉर्डर भी मिलेगी। वरना आप प्रिंटेड विद हैवी बॉर्डर में इस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ये दिखने में काफी अच्छी लगती है। खास बात ये है कि इसे शादीशुदा से लेकर अनमैरिड लड़कियां भी पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज और ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके बाद आपका राखी लुक काफी खूबसूरत लगेगा। इसमें कलर ऑप्शन आप अपने हिसाब से ले सकती हैं। मार्केट में इस तरीके की साड़ी आपको 500 से लेकर 1000 रुपये में मिल जाएगी।
राखी के लिए रफल साड़ी
ट्रेडिशनल के साथ-साथ अगर आपको स्टाइलिश दिखना पसंद है तो इसके लिए आप रफल साड़़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की साड़ी (शादी फंक्शन साड़ी डिजाइन) पहनने में काफी कमफर्टेबल होती हैं और इन्हें स्टाइल करना भी आसान होता है। इस तरीके की साड़ी में प्लीट बनी हुई आती है। बस आपको हुक के साथ इसे अटैच करना है आपका साड़ी लुक रेडी हो जाएगा। आप चाहे तो इस साड़ी के साथ बैल्ट को भी स्टाइल कर सकती हैं।
इसके साथ इयररिंग्स और ओपन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। लुक सिंपल रखें तभी आप राखी पर खूबसूरत दिख पाएंगी। इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में 500 रुपये में अच्छे डिजाइन के साथ मिल जाएंगी।
इसे भी पढ़ें: इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो प्रिंटेड साड़ी में भी दिखेंगी आकर्षक
राखी के लिए सीक्वेंस साड़ी
इस बार राखी पर अगर आप साड़ी स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए आप सीक्वेंस साड़ी (सीक्वेंस साड़ी स्टाइलिंग टिप्स) को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की साड़ी में आपको हैवी वर्क ही मिलेंगे। ऐसे में आप इसके लिए फ्लोरल प्रिंट साड़ी खरीद सकती हैं। कलर अपने हिसाब से चुन सकती हैं। साड़ी का डिजाइन हैवी है इसलिए आपको इसके साथ ज्यादा ज्वेलरी स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिना इसके भी आप इसे पहन सकती हैं और राखी पर खूबसूरत दिख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस
साड़ी के ऐसे और भी डिजाइन हैं जिन्हें स्टाइल करके आप खूबसूरत लग सकती हैं। अगर आपको किसी और पैटर्न की साड़ी पहनना पसंद है तो इसकी जानकारी भी आप हमारे साथ शेयर कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमें जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Myntra/ Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों