2019 फैशन ट्रेंड: इस साल छाया रहेगा ये फैशन, दिखना है स्टाइलिश तो इसे करें फोलो

हर लड़की लेटेस्ट फैशन को कैरी कर स्टाइलिश दिखना चाहती है। अगर आप सोच रही हैं कि इस साल कौन सा फैशन छाने वाला है तो जानिए

these fashion trends will rule this year main

हर लड़की लेटेस्ट फैशन को कैरी करके स्टाइलिश दिखना चाहती है। अगर आप सोच रही हैं कि इस साल कौन सा फैशन छाया रहेगा तो हम आपको बता रहे हैं। ये तो सब मानते हैं कि ज्यादातर फैशन वही ट्रेंड में रहता है जिसे बॉलीवुड स्टार्स कैरी करती हैं। इस साल अब तक जो फैशन सबसे ज्यादा बॉलीवुड स्टार्स ने कैरी किया है उसे देखकर ये तो पक्का है कि ये फैशन इस साल ट्रेंड में छाया रहेगा। वैसे तो फैशन मौसम के हिसाब से बदलता है। गर्मियां आ रही हैं तो आपको बता दें कि इस साल आप शॉपिंग पर जाने से पहले किस तरह के आउटफिट खरीद सकती हैं। इस साल कैसा फैशन आपको स्टाइलिश लुक देगा ये जानिए

टाई एंड डाई फैशन

tie and dye fashion dress

कृति सनन की तरह बॉलीवुड की कई हीरोइन्स इन दिनों टाई एंड डाई फैशन कैरी कर रही हैं। टाई एंड डाई में साड़ी से लेकर सलवार सूट, ग्लैमरस ड्रेस, टॉप, जैकेट और श्रग हर तरह के आउटफिट मिलते हैं। इस साल मार्केट में आपको ये जरूर मिलने वाले हैं। अगर आप स्टाइलिश कुर्ता पहनने की शौकीन हैं तो भी आप टाई एंड डाई प्रिंट के कुर्ते इस साल और भी स्टाइलिश दिखने के लिए पहन सकती हैं।

Hats का फैशन

long hats in fashion

Hats बेहद स्टाइलिश लुक देती हैं। आप किसी भी तरह का आउटफिट क्यों ना पहने hat पहनते ही आपका पूरा लुक बदल जाता है। मार्केट में इस साल वैसे तो कई स्टाइल की hats नज़र आएंगी लेकिन जो सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली है वो हैं long hats, तो आप इस तरह की एक hat अपने वार्डरोब में इस साल जरूर लाकर रख लें और जब स्टाइलिश दिखना चाहें उसे कैरी करें।

एनिमल प्रिंट का फैशन

animal print fashion

एनिमल प्रिंट इस साल छाया रहेगा। बिकनी से लेकर ग्लैमरस ड्रेस, पैंट, फॉर्मल सूट और हैंड बैग्स तक एनिमल प्रिंट में आप इस साल कैरी करेंगी तो स्टाइलिश दिखेंगी। लेटेस्ट ट्रेंड के फैशन को जरूर फोलो करना चाहिए। अगर आप लेटेस्ट फैशन को कैरी करेंगी तो हमेशा ही स्मार्ट वुमेन बनी रहेंगी। ऑफिस से लेकर पार्टी तक आप एनिमल प्रिंट कैरी कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP