herzindagi
image

इन आउटफिट्स के साथ वियर करें टेंपल ज्वेलरी, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

खूबसूरत दिखना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में जब भी हमें आउटफिट के साथ ज्वेलरी को पेयर करने के बारे में सोचना होता है, तो इसके लिए सबसे यूनिक डिजाइन वाली ज्वेलरी को पसंद करते हैं। टेंपल ज्वेलरी इसके लिए बेस्ट होती है।
Editorial
Updated:- 2025-08-22, 17:50 IST

त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में महिलाओं की शॉपिंग का सिलसिला भी जारी हो जाएगा। कुछ महिलाएं अपने लिए कपड़ों की शॉपिंग करेंगी, तो कुछ महिलाएं अपने लिए ज्वेलरी खरीदेंगी। इस बार आप यूनिक और सिंपल डिजाइन वाली ज्वेलरी को खरीदकर स्टाइल करें। इसके लिए टेंपल ज्वेलरी का ऑप्शन सबसे बेस्ट है। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं।

डबल लेयर टेंपल ज्वेलरी सेट करें वियर

अगर आप सिंपल सिल्क साड़ी को वियर कर रही हैं, तो ऐसे में आप डबल लेयर टेंपल ज्वेलरी सेट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के ज्वेलरी सेट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, इससे लुक भी काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। इस तरह के सेट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इसके साथ आपको इयररिंग्स भी मैचिंग के मिलेंगे। जिसे आप आउटफिट के कलर कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से मैच करके वियर कर सकते हैं।

Layer necklace (5)

चोकर टेंपल ज्वेलरी नेकलेस सेट को करें वियर

आप लुक में रॉयल टच ऐड करने के लिए चोकर टेंपल ज्वेलरी सेट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस सेट काफी ट्रेंड में है। साथ ही, इससे लुक भी काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। इसमें आपको पूरे सेट में मां लक्ष्मी का डिजाइन मिलेगा। साथ ही, पर्ल भी मिलेगा। इसके साथ आपको इयररिंग्स भी सेम ही डिजाइन के मिलेंगे। इससे आपका नेकलेस सेट और भी अच्छा लगेगा।

Choker set

इसे भी पढ़ें: Temple Jewellery Design: कॉटन और सिल्क आउटफिट के साथ अच्छी लगेगी टेंपल ज्वेलरी, देखें ये 3 डिजाइंस

ट्रेडिशनल डिजाइन वाला टेंपल ज्वेलरी सेट करें वियर

आप अगर लुक को ट्रेडिशनल टच देना चाहती हैं, तो ऐसे में आप फोटो में नजर आने वाले सेट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आपको इयररिंग्स भी मैचिंग के मिलेंगे। साथ में इसमें स्टोन और पर्ल वाला डिजाइन मिलेगा। इससे यह सेट और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आएगा। इसे आप मार्केट से 500 से 1,000 रुपये में वियर कर सकती हैं।

Set designs

इसे भी पढ़ें: Temple Jewellery designs: वेडिंग में सिल्क साड़ी के साथ वियर करें टेंपल ज्वेलरी, ऐसे करें डिजाइन पसंद

इस तरह की टेंपल ज्वेलरी को वियर करके आप लुक को क्रिएटिव बना सकती हैं। साथ ही, और ज्यादा सुंदर नजर आ सकती हैं। मार्केट में आपको ज्वेलरी डिजाइन के और भी कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। जिसे आप ट्राई कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

Image Credit- myntra, PANASH

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।