अपने दोस्त की शादी और लड़कियां रेडी होकर अपनी खूबसूरती का जलवा ना बिखेरे ऐसा हो ही नहीं सकता है। अगर आप भी अपने किसी खास मित्र की शादी में अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीतना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस तारा सुतारिया के कुछ ऐसे खास आउटफिट बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप भी बला की खूबसूरत लग सकती हैं।
एक्ट्रेस तारा सुतारिया के लुक्स
अगर आप अपने दोस्त या कजिन की शादी में सबसे यूनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो अब आप तारा सुतारिया के इस खूबसूरत पाकिस्तानी अनारकली सूट को ट्राई कर सकती हैं। इस सूट को पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। यही नहीं आपके दोस्त के घर में मौजूद सभी मेहमान भी आपके लुक की तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती है।
गुलाबी रंग का 3-पीस पाकिस्तानी सूट
तारा सुतारिया वैसे तो अपने हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन उनका ये स्टाइलिश गुलाबी रंग का 3-पीस पाकिस्तानी सूट बेहद खूबसूरत लग रहा है। ऐसे में आप अपने दोस्त या कजिन की शादी में इस खूबसूरत पाकिस्तानी सूट को पहनकर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकती हैं। यह सूट आपके लुक में चार चांद लगा देगा। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:रमजान के मौके पर खास दिखने के लिए अपनाएं ये खूबसूरत पाकिस्तानी सूट
स्टाइलिश ऑर्गेना पैनल, डिजिटल प्रिंटेड दुपट्टा सेट
अगर आप भी एक जैसे कपडे पहनकर बोर होने लगी हैं, तो अब आप अपने लुक को डिफरेंट बनाने के लिए और भीड़ से हटके दिखने के लिए एक्ट्रेस तारा के इस खूबसूरत और स्टाइलिश ऑर्गेना पैनल, डिजिटल प्रिंटेड दुपट्टा और कैम्ब्रिक ट्राउजर शामिल कर सकती हैं। यह सेट आपके लुक को एलिगेंट टच देने में बहुत मदद करेगा साथ ही इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगरंगी।
पर्ल आइवरी अनारकली सेट
पर्ल आइवरी अनारकली सेट भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे पहनकर आप भी अपने दोस्त की शादी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकती हैं। इस तरह के अनारकली सेट को आप अपनी साइज के हिसाब से बनवा सकती हैं या इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। इसके साथ आप अक्सेसरीज और हेयर स्टाइल कर अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी।
यह भी पढ़ें:Coconut Face Pack: समर सीजन में ग्लोइंग स्किन के लिए आजमाएं ये कोकोनट फेस पैक, जानें बनाने का तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- instagram/tara sutaria
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों