ऑफिस पार्टी में अपने स्टाइल से करना है रॉक तो विद्या बालन के इन लुक्स से लें आईडिया

अगर आप ऑफिस पार्टी में सबसे ज्यादा स्टाइलिश और ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो ऐसे में विद्या बालन के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं। 

vidya balan main

जब भी ऑफिस पार्टी में खुद को स्टाइल करने की बात होती है तो अक्सर महिलाएं काफी कंफ्यूज हो जाती हैं। दरअसल, ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां पर आपको अपने डेकोरम और प्रोफेशनलिज्म को बनाए रखना होता है, वहीं दूसरी ओर पार्टी को ध्यान में रखते हुए आपको अपने स्टाइल को भी फ्लॉन्ट करना होता है। यही कारण है कि ऑफिस पार्टी के लिए रेडी होते समय आपको कपड़ों का चयन बेहद सोच-समझकर करना होता है।

ऑफिस पार्टी के लिए आपके पास इंडियन वियर से लेकर वेस्टर्न वियर तक ऑप्शन की कोई कमी नहीं होती, बस आप खुद को स्टाइल किस तरह करती हैं, यह अधिक महत्वपूर्ण होता है। अगर आप भी ऑफिस पार्टी में अपने आउटफिट को लेकर थोड़ा कंफ्यूज हैं तो ऐसे में आप विद्या बालन के लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं। उनके लुक्स में स्टाइल और एलीगेंट का गजब का कॉम्बिनेशन होता है और इसलिए ऑफिस पार्टी के लिए उनके लुक्स एकदम परफेक्ट हैं। तो चलिए आज हम आपको विद्या बालन के कुछ बेहतरीन लुक्स के बारे में बता रहे हैं-

हैंड पेंटेड प्रिंटेड साड़ी लुक

hand painted printed saree

इस लुक में विद्या ने हैंड पेंटेड एब्स्ट्रैक्ट प्रिंटेड साड़ी को स्टाइल किया है, जिसमें वह बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। विद्या ने इस साड़ी को प्लेन हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है। वहीं एसेसरीज में विद्या ने रिंग्स और स्टड को ही कैरी किया है। अगर आप ऑफिस पार्टी में विद्या के इस लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हैंड पेंटेड साड़ी को पहनें। वहीं एसेसरीज पर भी खासा ध्यान दें। एसेसरीज आपके साड़ी लुक को स्पाइसअप करने में मदद करेगी।

इसे जरूर पढ़ें:इस फेस्टिव सीजन के लिए हिना खान के शरारा ड्रेस से लें फैशन टिप्स

ब्लैक सूट लुक

black suit look

विद्या बालन का यह लुक बेहद ही ब्यूटीफुल और एलीगेंट है। इस लुक में विद्या ने ब्लैक सूट को कैरी किया है, जिसके साथ खूबसूरत ईयररिंग्स और ब्लैक कोहल आईज स्टाइल उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। आप विद्या की तरह ऑफिस पार्टी में खूबसूरत प्लेन सूट में खुद को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप प्लेटफार्म हील्स को पेयर कर सकती हैं।

पश्मीना सिल्क साड़ी लुक

pashmina silk saree

सिल्क साड़ी में हमेशा ही एक रॉयल लुक नजर आता है। इस लुक में विद्या भी बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। इस पश्मीना सिल्क साड़ी में प्रिंट्स व मोटिफ उसके लुक को एन्हॉन्स कर रहे हैं। अगर आप चाहें तो ऑफिस पार्टी में विद्या की तरह साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप प्लेन ब्लाउज की जगह कॉलर स्टाइल ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। यह आपके लुक को और भी ज्यादा एन्हॉन्स करेगा।

जैकेट विद पैंट लुक

jacet with pant

अगर आप हर बार एक ही लुक कैरी करके बोर हो गई हैं और इस बार पार्टी में अपने लुक को थोड़ा यूनिक बनाना चाहती हैं तो विद्या के इस लुक को देखें। इस लुक में विद्या ने ब्लैक कलर बॉटम और पैंट के साथ एंटीक क्लासिक पश्मीना जैकेट को पेयर किया है, जिसमें उनका लुक बेहद ही क्लासी लग रहा है। ऑफिस नाइट पार्टी में आप विद्या की तरह सिंपल आउटफिट को लेयरिंग के जरिए एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:समर्स में दिखना है सबसे खास तो विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर के इन लुक्स से लें आईडियाज

ऑरेंज सूट लुक

orange suit look

विद्या का यह लुक भी ऑफिस पार्टी में बेहद आसानी से रिक्रिएट किया जा सकता है। इस लुक में विद्या ने ऑरेंज कलर की लॉन्ग कुर्ती के साथ आइवरी कलर के बॉटम को पेयर किया है। अपने लुक को और भी क्लासी बनाने के लिए उन्होंने ऑक्सीडाइज ज्वैलरी को इसके साथ स्टाइल किया है। अगर आप विद्या के इस लुक को ऑफिस पार्टी में पहनना चाहती हैं तो ऑक्सीडाइज चोकर पहनने की जगह ऑक्सीडाइज लॉन्ग नेकपीस पहन सकती हैं। यह भी देखने में काफी अच्छा लगेगा। वहीं हेयर्स को आप साइड पार्टिंग ओपन लुक दे सकती हैं।

Recommended Video

तो अब आप ऑफिस पार्टी में विद्या बालन का कौन सा लुक रिक्रिएट करना पसंद करेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP