जैस्मीन भसीन के यह हेयरस्टाल्स केजुअल्स के लिए हैं एकदम परफेक्ट

अगर आप केजुअल्स में कुछ सिंपल लेकिन क्यूट हेयरस्टाइल्स बनाना चाहती हैं तो ऐसे में जैस्मीन भसीन के इन हेयरस्टाइल्स से लें आईडिया लें।

Jasmin Bhasin  hairstyle

एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन कई पॉपुलर सीरियल्स जैसे दिल से दिल तक, नागिन आदि में नजर आ चुकी हैं। लेकिन टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है। अब लोग उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी क्यूटनेस को भी काफी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, जैस्मीन भी अक्सर अपने लुक्स में चेंज करती रहती हैं और इसके लिए वह सिर्फ अपने आउटफिट ही नहीं, बल्कि हेयरस्टाइल्स पर भी फोकस करती हैं और कई अलग-अलग तरह के हेयरस्टाइल्स बनाती हैं। इन हेयरस्टाइल्स को बिगनर द्वारा भी बनाया जा सकता है। इसलिए, अगर आप अपने लुक में चेंज करने के लिए अलग-अलग हेयरस्टाइल्स की तलाश में हैं तो ऐसे में आप जैस्मीन भसीन के लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको जैस्मीन भसीन के कुछ डिफरेंट हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-

हाफ बन लुक

half bun hairstyle

इस लुक में जैस्मीन ने हाफ बन लुक क्रिएट किया है, जो उन्हें एक चिक लुक दे रहा है। अगर आप घर पर हैं या दोस्तों के साथ बाहर जा रही हैं और वेस्टर्न वियर के साथ अपने लुक को स्पाइस अप करना चाहती हैं तो ऐसे में हाफ बन बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर क्राउन एरिया के हेयर्स को कॉम्ब करते हुए पीछे की तरफ ले जाएं और फिर उसे ट्विस्ट करते हुए बन बनाएं। अगर आपके बाल थिन हैं और अपने हेयरस्टाइल में एक वॉल्यूम एड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बचे हुए हेयर्स को हल्का वेव्स लुक दे सकती हैं।

क्यूट लो पोनीटेल

Jasmin Bhasin cute pony

जब एक बेहद ही सिंपल और क्विक हेयरस्टाइल की बात हो तो ऐसे में पोनीटेल बनाना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। आप लो पोनीटेल अक्सर बनाती होंगी, लेकिन जैस्मीन भसीन के इस लुक से आईडियाज अपने पोनीटेल लुक को और भी खास बना सकती हैं। इस लुक में जैस्मीन ने लो पोनीटेल बनाया है, लेकिन इसके साथ उन्होंने कलरफुल हेडबैंड भी कैरी किया है, जो उनके लुक को खास बना रहा है। आप भी पोनीटेल विद हेयरबैंड लुक कैरी कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-समर्स में टी-शर्ट को कई तरह से किया जा सकता है स्टाइल

ट्विस्टेड बन लुक

Jasmin Bhasin open hair

जैस्मीन भसीन का यह हेयरस्टाइल सिंपलहै और इसे केजुअल्स में बेहद आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए आप बालों को कॉम्ब करके उसे पीछे की तरफ ले जांए और फिर उसे रबर की मदद से फिक्स करें। हालांकि, अगर आपको बन लुक में हेडेक आदि की प्रॉब्लम होती है, तो ऐसे में आप लो बना बना सकती हैं। लो बन वेस्टर्न ही नहीं, बल्कि एथनिक वियर के साथ भी बेहद अच्छा लगता है।

ओपन ट्विस्टेड हेयर

Jasmin Bhasin hairstyle tips

अगर आप बेहद जल्दी में हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप अपने बालों को किस तरह स्टाइल करें तो ऐसे में आप जैस्मीन के इस लुक से आईडिया लें। इस लुक में जैस्मीन ने फ्रंट हेयर को ट्विस्टेड लुक दिया है। इसके लिए आप फ्रंट से थोड़े से बाल ट्विस्ट करते हुए पीछे की तरफ ले जाएं और उसे पिनअप कर दें। अपने लुक को खास बनाने के लिए आप एक फैन्सी पिन का सहारा ले सकती हैं। इस लुक में जैस्मीन ने हेयर्स को ओपन रखा है, लेकिन अगर आप चाहें तो बचे हुए बालों से पोनीटेल या बनभी बना सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-लाखों रुपये के पर्स लेकर चलती हैं करिश्मा कपूर, एक्ट्रेस के पास हैं कई ब्राडेंड बैग्स

Recommended Video

तो आपको जैस्मीन भसीन का कौन-सा हेयरस्टाइल सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP