दिखना चाहती हैं कृति सनोन की तरह बोल्ड और स्टाइलिश तो अपनाएं अमेजिंग टिप्स

आकर्षक दिखने के लिए हमेशा वेस्टर्न वियर को स्टाइल करने से पहले अपने बॉडी टाइप और आउटफिट के लुक को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आप खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आए।

Kriti Sanon Latest and Stylish Western Looks in hindi

स्टाइलिश दिखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करना भी बेहद पसंद करते हैं। स्टाइलिश दिखने की बात करें तो कोई भी बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी दूसरे से कम तो बिल्कुल भी नहीं है और किस तरह से अपने लुक को बोल्ड और युनिक बनाना है। यह बात भी वे काफी अच्छे से जानती हैं। वहीं आजकल एक्ट्रेस कृति सनोन अपने स्टाइलिश वेस्टर्न लुक्स सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती नजर आ रही है।

बता दें कि इनके ये कातिलाना लुक को हम और आप जैसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे है। अगर आप भी एक्ट्रेस कृति सनोन की तरह स्टाइलिश और बोल्ड दिखना चाहती हैं इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कृति के कुछ बोल्ड वेस्टर्न लुक्स जिसे आप भी कर सकती हैं कम से कम बजट में रीक्रिएट। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी अमेजिंग स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

शोल्डरलेस ड्रेस में कृति

kriti sanon wearing shoulderless dress

कृति का पहना यह आउटफिट डिजाइनर क्लोथिंग ब्रांड अम्बिका लाल ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 600 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।(वेस्टर्न ड्रेस के डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह की ड्रेस के साथ आप बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। वहीं अगर आप ऐसा लुक नाईट पार्टी के लिए चुन रही हैं तो आंखों के लिए स्मोकी आई मेकअप के साथ न्यूड लिप कलर को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए यामी गौतम के ये लुक्स हैं काफी पावरफुल

येलो को-ओर्ड्स में कृति

kriti sanon wearing yellow cords

यह स्टाइलिश आउटफिट क्लोथिंग ब्रांड Tulua India ने डिजाइन की है और ऐसा मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 600 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के आउटफिट के साथ आप पंप्स को कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी स्टाइलिंग वाले किसी हेयर स्टाइल को भी चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :सुहाना खान के ये साड़ी लुक्स फेयरवेल पार्टी से लेकर शादी के फंक्शन तक के लिए हैं खास

चेन स्टाइल स्कर्ट आउटफिट में कृति

kriti sanon wearing chain style skirt

एक्ट्रेस द्वारा पहनी यह ब्रालेट के साथ चेन स्टाइल स्कर्ट डिजाइनर साक्षा और किन्नी ने डिजाइन की है। बता दें कि इस तरह की स्टाइलिश आउटफिट आपको करीब 700 रुपये से लेकर 1300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (वैलेंटाइन डे के लिए खास ड्रेस)

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप बालों के लिए हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो स्टड्स इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये कृति सनोन के वेस्टर्न लुक्स और उसे स्टाइल करने की अमेजिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP