ईयररिंग्स किसी भी महिला के लुक में एक गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। दरअसल, इन दिनों स्मॉल ईयररिंग्स या स्टड के अलावा बिग हूप्स से लेकर डिफरेंट स्टाइल स्टेटमेंट ईयररिंग्स मार्केट में मिलते हैं, जो आपके लुक को स्टाइलिश बनाते हैं। वैसे इन ईयररिंग्स में से एक स्टाइल चांदबाली ईयररिंग्स का भी है, जिसे पिछले कुछ समय से काफी पसंद किया जा रहा है। खासतौर से, अगर आप इंडियन वियर पहन रही हैं और आप हैवी एसेसरीज कैरी नहीं करना चाहतीं तो ऐसे में यह चांदबाली ईयररिंग्स पहनना ही आपके लिए काफी रहेगा।
इनका बिग साइज और डिफरेंट स्टाइल इसे अन्य ईयररिंग्स से काफी अलग बनाता है। इतना ही नहीं, यह देखने में भले ही हैवी लुक देते हों, लेकिन वास्तव में यह हैवी नहीं होते और इसलिए आप लाइटवेट बिग साइज चांदबाली पहनकर खुद को अधिक स्टाइलिश दिखा सकती हैं। वैसे चांदबाली इन दिनों सिर्फ आम लड़कियां पहनना ही पसंद नहीं कर रहीं, बल्कि कई बॉलीवुड दीवाज भी इसे कैरी कर चुकी हैं और हर एक एक्ट्रेस का स्टाइल आपके दिल को छू जाएगा। तो चलिए आज हम आपको कुछ बॉलीवुड दीवाज के चांदबाली ईयररिंग स्टाइल लुक के बारे में बता रहे हैं-
आलिया भट्ट
वैसे तो चांदबाली ईयररिंग को खासतौर पर इंडियन वियर जैसे सूट, साड़ी या लहंगे के साथ पहना जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी किया है।
इसे जरूर पढ़ें-Fat to Fit: पटाखा गुड्डी आलिया भट्ट ने इस तरह कम किया अपना मोटापा
इस लुक में आलिया ने रेड एंड क्रीम कलर की पोल्का डॉट स्टाइल मैक्सी ड्रेस पहनी है और इसके साथ उन्होंने बतौर एसेसरीज चांदबाली को चुना है। आलिया ने बिग साइज गोल्डन कलर की चांदबाली को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। वहीं इसके साथ आलिया ने बेहद नेचुरल मेकअप और हेयर्स को ओपन वेव्स लुक दिया है।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने ईयररिंग्स स्टाइल में कई एक्सपेरिमेंट किए हैं। वह स्मॉल स्टड से लेकर बिग हूप्स ईयररिंग स्टाइल में नजर आ चुकी है। इस लुक में अनुष्का ने गोल्डन कलर की चांदबाली को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है।
करवाचौथ के खास मौके पर अनुष्का ने रेड कलर की साड़ी के साथ गोल्डन कलर की चांदबाली को टीमअप किया था, जो उन पर काफी अच्छी लग रही थी। इसके अलावा वह मंगलसूत्र पहने और मांग में सिंदूर भरे हुए बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं।
कृति सेनन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस लुक में पिंक कलर की साड़ी के साथ गोल्डन चांदबाली पहनी हैं। लेकिन उन्होंने मीडियम साइज चांदबाली को चुना है, जो उन्हें एक एलीगेंट लुक दे रहा है। कृति ने एसेसरीज में केवल चांदबाली ही पहनी हैं। सटल मेकअप और ओपन हेयर लुक में कृति यकीनन काफी अच्छी लग रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें-सोनाक्षी सिन्हा के ज्वैलरी बॉक्स में हैं ये 5 बेस्ट ज्वैलरी आइटम्स, आप भी ले सकती हैं आइडिया
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा के स्टाइल को ग्लोबली काफी पसंद किया जाता है। इस लुक में प्रियंका ने रेड एंड व्हाइट कलर की पोल्का डॉट साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन स्टेटमेंट चांदबाली को टीमअप किया है। चूंकि प्रियंका ने हेयर्स में लो बन बनाया है, इसलिए उनकी चांदबाली का लुक और भी ज्यादा निखरकर सामने आ रहा है। वहीं मेकअप में प्रियंका ने रेड लिप्स लुक रखा है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों