herzindagi
brunch date main

वैलेंटाइन पर पार्टनर के साथ जा रही हैं ब्रंच डेट पर, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खुद को करें स्टाइल

 अगर आप वैलेंटाइन पर पार्टनर के साथ ब्रंच डेट पर जा रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-02-08, 11:56 IST

वैलेंटाइन डे के दिन हर लड़की हमेशा से कुछ अलग दिखना चाहती है। वैसे तो वैलेंटाइन डे पर अधिकतर कपल्स रात में ही डेट पर जाते हैं। लेकिन हो सकता है कि आपके लिए यह संभव ना हो और इसलिए आपने डे टाइम में एक साथ बाहर जाने का मन बनाया हो। जहां डिनर डेट पर लडकियां अपने लुक को थोड़ा पसंद रखती हैं, वहीं डे टाइम में आपको अपने लुक्स को थोड़ा बैलेंस रखना होता है। खासतौर पर, ब्रंच डेट पर आप कुछ ऐसा पहन सकती हैं, जिसमें आप क्यूट और स्टाइलिश दोनों लगें। हो सकता है कि इस बार आप भी अपने लुक में कुछ डिफरेंट करना चाहती हों, लेकिन आपको कुछ समझ ना आ रहा हो। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो अपनी फेवरिट बॉलीवुड एक्ट्रेस के वार्डरोब पर नजर डाल सकती हैं और ब्रंच डेट के लिए अपने स्टाइल को अपडेट कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ ऐसे ही लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो ब्रंच डेट के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं-

कैटरीना कैफ

brunch date Inside

इस लुक में कैटरीना कैफ ने व्हाइट लेस हाईनेक फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग व्हाइट बॉटम को स्टाइल किया है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर लुक से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। आप भी ब्रंच डेट पर इस तरह व्हाइट लेस टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट या फिर ब्लैक स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। वैसे लेस टॉप में ऑफ शोल्डर लुक भी काफी अच्छा लगता है। आप ब्रंच डेट पर हाईनेक फुल स्लीव्स टॉप की जगह ऑफ शोल्डर टॉप को भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: अपने मेहंदी फंक्शन में गॉर्जियस दिखने के लिए सब्यसाची कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन

सारा अली खान

brunch date Inside

अगर आप ब्रंच डेट पर एक एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो सारा का यह लुक देखें। इस लुक में सारा ने स्काई ब्लू कलर के मैचिंग को-आर्ड सेट को कैरी किया है, जिसमें उनका लुक बेहद ही खास लग रहा है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट पम्पस को स्टाइल किया है। ब्रंच डेट के लिए को-आर्ड सेट यकीनन एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं। जिसमें आप फ्लोरल प्रिंट्स से लेकर स्ट्राइप्स पैटर्न को कैरी कर सकती हैं। वहीं प्लेन टॉप विद स्कर्ट को-आर्ड सेट में आप स्लिट लुक या रफल्स लुक को चुन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच ट्रेंड में है स्वेटशर्ट, इस विंटर सीजन आप भी करें फॉलो

श्रद्धा कपूर

brunch date Inside

अगर आप ब्रंच डेट पर एक क्यूट लुक कैरी करना चाहती हैं तो श्रद्धा का यह लुक देखें। इस लुक में श्रद्धा ने डबल ब्रेस्टेड डेनिम ड्रेस को कैरी किया है, जिस पर व्हाइट डिटेलिंग की गई है। इसके साथ श्रद्धा ने व्हाइट स्निकर्स और हूप्स ईयररिंग्स पहने हैं। ब्रंच डेट पर अगर आप सेफ प्ले करना चाहती हैं तो डेनिम को कैरी करें। आप डेनिम शर्ट ड्रेस से लेकर नी लेंथ ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें बेल्ट आपके अटायर को और भी अधिक डेफिनेशन देगी। स्पोर्टी टच के लिए स्निकर्स और फेमिनिन लुक के लिए हील्स कैरी करें।

हिना खान

brunch date Inside

ब्रंच डेट के लिए हिना खान का यह लुक बेहद ही स्टाइलिश और ब्यूटीफुल है। इस लुक में हिना ने ब्लैक एंड व्हाइट प्लंजिंग नेकलाइन क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल किया है। उन्होंने व्हाइट जैकेट के साथ अपने इस आउटफिट की लेयरिंग की है। मैट पिंक लिप शेड और ब्लैक एंड लाइम ग्रीन आईलाइनर से उन्होंने अपने लुक को खास बनाया है। अगर आप भी हिना की तरह ब्रंच डेट पर को-आर्ड सेट पहनने की सोच रही हैं तो मेकअप में आप डिफरेंट लाइट कलर्स के साथ प्ले करके अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

अब आप वैलेंटाइन के दिन किस एक्ट्रेस के लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर खुद को स्टाइल करेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।