हॉलिडे लुक में भी दिखना है स्टाइलिश तो हिना खान के इन स्टाइल्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप हॉलिडे पर स्टाइल और कंफर्ट का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो हिना खान के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

hina khan holiday looks main

लड़कियों के लिए सबसे मुश्किल होता है अपना हॉलिडे स्टाइल सलेक्ट करना। दरअसल, जब आप घर से बाहर निकलती हैं तो आपकी यही इच्छा होती है कि आप बेहद स्टाइलिश लगें। वहीं दूसरी ओर, आप आउटिंग के समय अपने कंफर्ट के साथ भी किसी तरह का समझौता नहीं कर सकतीं। अगर स्टाइल के चक्कर में कंफर्ट को अनदेखा कर दिया जाए तो इससे हॉलिडे का पूरा मजा किरकिरा हो जाता है, क्योंकि आप पूरा समय अपने आउटफिट के साथ ही एडजेस्ट करने में लगी रहती हैं। हो सकता है कि हॉलिडे में आपको भी अक्सर इस परेशानी का सामना करना पड़ता हो। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अपने हॉलिडे लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप एक्ट्रेस हिना खान के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। हिना खान एक बेहद ही स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं और यह उनके इंस्टाग्राम अकांउट से पता चलता है। ऐसे में आप उनके कई लुक्स से आइडियाज लेकर अपना हॉलिडे बैग पैक कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं एक्ट्रेस हिना खान के कुछ स्टनिंग लेकिन कंफर्टेबल लुक्स-

ब्लैक शार्ट काफ्तान ड्रेस

hina khan holiday looks inside

एक्ट्रेस हिना खान का यह ब्लैक शार्ट काफ्तान ड्रेस लुक यकीनन काफी स्टाइलिश है। इस लुक में हिना ने ब्लैक एंड व्हाइट काफ्तान शार्ट ड्रेस को कैरी किया है। जिसके साथ उन्होंने ब्लैक शूज को टीमअप किया है। वहीं इसके साथ उन्होंने एक ब्लैक बैग भी स्टाइल किया है, जिसकी स्ट्रिप्स येलो हैं। हिना ने मेकअप को लाइट रखा है और गॉगल्स कैरी किए हैं। वहीं हेयर्स में ओपन लुक ही रखा है।

लॉन्ग काफ्तान ड्रेस

hina khan holiday looks inside

अगर आप रिलैक्सिंग मूड में हैं तो हिना की यह लॉन्ग काफ्तान ड्रेस को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। इस स्काई ब्लू लॉन्ग काफ्तान ड्रेस पर मल्टीकलर प्रिंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इस वी नेक लॉन्ग काफ्तान ड्रेस के साथ हिना ने गॉगल्स कैरी किए हैं और हेयर्स में पोनीटेल बनाकर उसे स्कार्फ से स्टाइल किया है।

इसे जरूर पढ़ें: पुराने ईयररिंग्स को बाहर फेंकने की जगह कुछ इस तरह करें इस्तेमाल

व्हाइट मैक्सी ड्रेस

hina khan holiday looks inside

हिना ही यह व्हाइट मैक्सी ड्रेस जितनी स्टाइलिश लग रही है, उतनी ही कंफर्टेबल भी है। इस लुक में हिना ने व्हाइट स्ट्राइप मैक्सी ड्रेस को कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने राउंड गॉगल्स और स्टाइलिश हैट को भी टीमअप किया है।

शॉर्ट मल्टीकलर्ड काफ्तान ड्रेस

hina khan holiday looks inside

हिना खान इस कलरफुल काफ्तान ड्रेस में यकीनन काफी स्टनिंग लग रही हैं। मालदीव्स की छुट्टियों के दौरान उनका यह लुक आपके हॉलिडे के लिए भी एकदम परफेक्ट है। इस काफ्तान ड्रेस के साथ हिना ने केजुअल फ्लिप फ्लॉप और पिंक हेयरबैंड को कैरी किया है।

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस

hina khan holiday looks inside

हिना खान का यह ब्लैक शॉर्ट ड्रेस लुक बेहद स्टाइलिश है और इस लुक में हिना ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस को पहना है। जिसकी प्लंजिंग नेकलाइन है। साथ ही इसकी स्ट्रिप्स व्हाइट लेस लुक में काफी ब्यूटीफुल लग रही है। हिना ने इस आउटफिट के साथ कैट आई लुक गॉगल्स और स्टाइलिश हैट को भी टीमअप किया है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP