Skirt and Top Designs : फेस्टिव सीजन पर चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले स्कर्ट और टॉप

Skirt and Top Designs : स्कर्ट और टॉप न्यू लुक पान के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है और इस तरह के आउटफिट में जहां अप कंफर्टेबल रहती हैं तो वहीं अप खूबसूरत भी नजर आती हैं।
Skirt and Top Designs

फेस्टिव सीजन में महिलाएं ट्रेडिशनल लुक में नजर आती हैं और इसके लिए वो बेस्ट आउटफिट की तलाश में रहती हैं। लेकिन, अगर आप परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले स्कर्ट और टॉप वियर कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।

फॉयल प्रिंट स्कर्ट और टॉप

foil print top and skirt

इस तरह का फॉयल प्रिंट स्कर्ट और टॉप भी ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह आउटफिट फॉयल प्रिंट में है और इसके साथ जो दुपट्टा है वो रॉयल लु देने का काम करेगा। इस तरह के आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी और इस आउटफिट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ हो ऑफलाइन भी आपको ये आउटफिट 2,000 रुपये में मिल सकता है।

इस आउटफिट के साथ अप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Ahoi Ashtami 2024 leheriya Saree: अहोई अष्‍टमी पर पहनेंगी लेहरिया साड़ी की ये डिजाइंस , तो कोई नहीं लगा पाएगा आपकी उम्र का अंदाजा

प्रिंटेड टॉप और स्कर्ट

printed top and skirt

यह प्रिंटेड टॉप और स्कर्ट भी आप फेस्टिव सीजन में पहन सकती हैं। इस आउटफिट में जो टॉप है वो फ्लोरल प्रिंट में है और जो स्कर्ट जो वो प्लेन है। इस तरह के आउटफिट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस आउटफिट को आप 1,500 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके साथ ही फुटवियर में आप जूती वियर कर सकती हैं।

शर्ट स्टाइल टॉप और स्कर्ट

skirt and top

यह शर्ट स्टाइल शर्ट और स्कर्ट भी आप फेस्टिव सीजन में रॉयल लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ जो टॉप है वो शर्ट स्टाइल में है और इसके साथ जो स्कर्ट है उसमें बेहद ही खूबसूरत प्रिंट करके डिजाइन बनाया हुआ है। यह आउटफिट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस आउटफिट को आप 2,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इस आउट के साथ पर्ल वर्क या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Ahoi Ashtami 2024 Saree Designs: अहोई अष्टमी के दिन पहनें ये लाइट वेट फ्लोरल साड़ियां, कम वजन में मिलेगा हैवी लुक

अगर आपको ये स्टाइलिश साड़ी डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit-myntra/Khushal K, Inddus,Vishudh

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP