herzindagi
long blouse design

Long Blouse Designs : बॉर्डर साड़ी लुक को बनाना है स्टाइलिश, स्टाइल करें ये 3 ब्लाउज डिजाइंस

अगर आप भी अपनी बॉर्डर वाली साड़ियों को स्टाइलिश लुक देना चाहती  हैं, तो उनके संग ऐसे लांग ब्लाउज जरूर स्टाइल करें। इनको कैरी करने के बाद आपका लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-06-20, 18:02 IST

साड़ी के संग एक डिजाइनर ब्लाउज का अहम रोल होता है। ऐसे में हर साड़ी के संग ब्लाउज भी डिफरेंट पहनना चाहिए। तब जाकर हमारा लुक परफेक्ट नजर आता है। एक ब्लाउज हमारे साड़ी लुक को परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देता है। अधिकतर लोग यही गलती कर बैठते हैं कि वो ब्लाउज से ज्यादा साड़ी की चॉइस पर ज्यादा ध्यान देते हैं। जिसके चलते उनका लुक अधूरा सा लगने लगता है।  यदि आप भी साड़ी-ब्लाउज कॉम्बिनेशन को लेकर परेशान रहती हैं, तो आज आपको एक फैशन टिप देने जा रहे हैं। जिसको स्टाइल करने के बाद आपका लुक बेहद स्मार्ट नजर आएगा। यह साड़ी ब्लाउज कॉम्बिनेशन हर उम्र की महिला पर जचेंगा।

बॉर्डर वाली साड़ियां हमेशा से ही महिलाओं की पसंद रही हैं। इनको पहनने के बाद लुक काफी एलिगेंट लगता है। यहां तक कि यंग गर्ल्स भी इनको काफी पसंद करती हैं। यह आपके लुक को क्लासी और मॉडर्न टच देती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आपको बॉर्डर वाली साड़ी के संग किस तरह का ब्लाउज पेयर करना है ताकि आपका लुक मॉडर्न नजर आ सके। इस कॉम्बिनेशन को कैरी करने के बाद हर पार्टी में आपका लुक सबसे हटके दिखेगा।

बॉर्डर वाली साड़ी के संग कैसे ब्लाउज पहनें?

आइए जान लेते हैं आपको बॉर्डर वाली साड़ी के संग किस तरह एक ब्लाउज कैरी करना है। जिससे आप हर मौके पर अपना स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

थ्रेड वर्क लांग ब्लाउज

यदि आपके पास भी कोई बॉर्डर वाली साड़ी है तो उसके संग आप फैब्रिक लेकर इस तरह का लांग जैकिट स्टाइल ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको स्टाइलिश लुक देते हैं। इस लांग ब्लाउज पर थ्रेड और सितारों का वर्क किया गया है, जो कि आपकी पर्सनालिटी को फैशनेबल लुक देगा। आजकल ऐसे ब्लाउज काफी ट्रेंड में भी हैं। खासकर जिन महिलाओं के पेट पर ज्यादा फैट होता है। उनके लिए ऐसे ब्लाउज बेस्ट हैं। इस ब्लाउज को आप अपनी किसी भी रंग की साड़ी के संग पहन सकती है।

thread work long blouse

साटन विद नेट लांग ब्लाउज

किसी भी पार्टी में आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल फ्यूजन स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन सेट करना है तो उसके लिए यह साटन और नेट वाला ब्लाउज बेस्ट है। इस तरह के ब्लाउज को कैरी करके आप अपना लुक ग्रेसफुल बना सकती हैं। ऐसे ब्लाउज साटन की बॉर्डर वाली साड़ी के संग खूब जचेंगे। इनके संग आप सिल्वर ज्वेलरी पहनें। साथ में मिनिमल मेकअप ओपन हेयर आपको खूबसूरत बना देंगे। खासकर स्लिम गर्ल्स के लिए यह फ्रंट ओपन फुल स्लीव्स लांग ब्लाउज बेस्ट रहेगा।

ये भी पढ़ें: Blouse Designs: साड़ी लुक में लग जाएंगे चार चांद जब स्टाइल करेंगी ये न्यू डिजाइंस वाले जैकेट ब्लाउज

net  long blouse

कट दाना हैवी वर्क लांग ब्लाउज

आप भी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की तरह अपना लुक ग्लैमरस बना सकती हैं। दिव्यांका ने पर्पल कलर की सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी के संग मेचिंग कलर का हैवी वर्क लांग ब्लाउज पहना है। उनके ब्लाउज पर सिल्वर कलर का कट दाना वर्क किया गया है। साथ में बिग झुमकी, पोनी हेयर स्टाइल उनके लुक को और भी ज्यादा निखार रही है। ब्लाउज का कॉलर मंडारिन स्टाइल का है। ऐसे में दिव्यांका का ऑल ओवर लुक किसी बड़े फंक्शन के लिए बेस्ट है।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर वर्क पल्लू साड़ी को स्टाइल करने के आसान तरीके आपको बना देंगे स्टाइलिश

heavy work  long blouse

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/instagram/Divyanka Tripathi Dahiya

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।