करना चाहती हैं इंडो-वेस्टर्न साड़ी को स्टाइल तो इन एक्ट्रेसेस के लुक्स से लें टिप्स

देखने में जितना स्टाइलिश लुक इंडो-वेस्टर्न साड़ी देती है, उतना ही ये पहनने में कम्फ़र्टेबल भी होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये रेडीमेड मिलती हैं।

stylish indo western saree design in hindi

अपने वार्डरॉब को अपग्रेड कर कुछ नया ट्राई करना हम सभी काफी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करने से पीछे भी नहीं हटते हैं। वहीं रोजाना बदलते ट्रेंड में आजकल इंडो-वेस्टर्न आउटफिट को काफी पसंद किया जा रहा है।

इसी तरह आजकल इंडो-वेस्टर्न साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है और इसे बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इसे जमकर स्टाइल करती नजर आ रही हैं। अगर आप भी इंडो-वेस्टर्न साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम दिखाने वाले हैं इंडो-वेस्टर्न साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस और बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स ताकि आप दिखें खूबसूरत।

निऑन साड़ी

neon saree nora fatehi

निऑन कलर आजकल काफी चलन में नजर आ रहा है बता दें कि इस खूबसूरत स्लिट कट साड़ी को डिजाइनर Maria Lucia Hohan ने डिजाइन किया है, लेकिन ऐसी साड़ी आपको मार्केट में करीब 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : ऐसी साड़ी को आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप पोनीतेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही हेयर एक्सेसरीज की मदद से स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन

ब्लैक साड़ी

vidya balan wearing indo western saree

ब्लैक कलर तो एवरग्रीन रहता है। बता दें कि इस क्लासिक ब्लैक साड़ी को डिजाइनर निकिता वाधवा ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस साड़ी के साथ आप डायमंड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :

शिमरी साड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Itrh (@itrhofficial)

इस खूबसूरत शिमर साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Itrh ने डिजाइन किया है। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।(साड़ी को स्टाइल करने का आसान तरीका)

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप बालों के लिए हॉलीवुड कर्ल्स करवा सकती हैं। साथ ही न्यूड मेकअप कर लुक को एक स्टेटमेंट दे सकती हैं।

अगर आपको एक्ट्रेसेस के इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक्स और उसे स्टाइलिश बनाने के टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP