Lace Work Blouse Designs: साड़ी के साथ बेहतरीन नजर आएंगे लेस वाले ये ब्लाउज डिजाइंस

अपने प्लेन और सिंपल लुक में जान डालने के लिए आपको स्टाइलिंग करते समय बॉडी शेप और लेटेस्ट फैशन की पूरी जानकारी रखें। इसके लिए आप डिजाइनर के सोशल मीडिया पर एक नजर जरूर डालें।

blouse design using lace work

हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। वहीं शादी का सीजन आ चुका है और मार्केट में इससे जुड़े कलेक्शन भी आपको देखने को मिल जाएंगे। हालही में दिल्ली में हुए इवेंट वेडिंग एशिया में कई बड़े-बड़े नामी डिजाइनर नजर आए और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रही चीजों को हमारे साथ साझा किया।

लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें तो आजकल गोटा-पत्ती वर्क काफी चलन में नजर आ रहे हैं। बता दें कि गोटा-पट्टी को कई तरीके से स्टाइल किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कैसे करें गोटा-पट्टी वर्क का इस्तेमाल ताकि हमारा लुक नजर आए सबसे स्टाइलिश।

गोटा-पट्टी लेस से दें ब्लाउज को स्टाइलिश लुक

v neckline blouse

ब्लाउज के लिए आपको रेडीमेड ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप सिंपल या पुराने ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने का सोच रही हैं तो इसके लिए चौड़े या मीडियम डिजाइन की गोल्डन कलर वाली गोटा-पट्टी लेस को नेकलाइन पर लगवा सकती हैं। इसके अलावा आप स्लीव्स में भी लगवा सकती हैं और अपने लुक को स्टेटमेंट दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Style DIY: सिंपल ब्लाउज को हैवी बनाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, दिखेंगी स्टाइलिश

स्लीव्स में गोटा-पट्टी लेस का कैसे करें इस्तेमाल

स्लीव्स के बॉर्डर से लेकर नेकलाइन तक में आप गोटा-पट्टी लेस को लगवा सकती हैं। आजकल की बात करें तो आप मल्टी-लेयर में खुद कस्टमाइज किया गया अलग-अलग लेस से बना डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक ही चौड़ाई की लेस के कई अलग-अलग डिजाइन को चुनना होगा।इसे भी पढ़ें :चौड़े कंधे हैं तो भूलकर भी न करें स्टाइलिंग से जुड़ी ये गलतियां, लुक हो जाएगा खराब

गोटा-पट्टी लेस के साथ टेसल वर्क

blouse styling

अगर आप हैवी लुक में अपनी आउटफिट को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरीके से लटकन या टेसल के साथ आप अपने सूट या ब्लाउज को पहन पहन सकती हैं। इसमें आपको सिंपल ट्रांसपेरेंट स्टोन, बीड्स, पर्ल्स में काफी तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि गोटा-पट्टी लेस के साथ ही लगी लगाईं टेसल लगवा सकती हैं।

अगर आपको गोटा-पट्टी लेस की मदद से अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:kisneelbypam /Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP