herzindagi
blouse designs for plus size women hindi

Plus Size Fashion: साड़ी में दिखना चाहती हैं आकर्षक तो ब्लाउज के इन लेटेस्ट डिजाइंस पर एक नजर जरूर डालें

साड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए सही तरीके का ब्लाउज चुनना जरूरी होता है। ब्लाउज के डिजाइन को चुनने के लिए आप सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप को जरूर समझें।
Editorial
Updated:- 2023-07-04, 12:46 IST

साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं। इसमें आपको हल्के से भारी वर्क में काफी तरह की वैरायटी मार्केट में नजर आ जाएगी, लेकिन हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही डिजाइन को पसंद करते हैं। साड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए मैचिंग डिजाइन के ब्लाउज को चुनना बेहद जरूरी होता है।

हालांकि यह तो आपने सुना ही होगा कि किसी भी आउटफिट को स्टाइल करने के लिए बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। अक्सर प्लस साइज बॉडी टाइप साड़ी के साथ ब्लाउज के डिजाइन को चुनते समय कंफ्यूज हो जाते हैं और सही तरीके से स्टाइलिंग नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस जो खास प्लस साइज बॉडी टाइप के लिए हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें साड़ी के साथ स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज 

off shoulder blouse for plus size body

अगर आपको बोल्ड डिजाइन के ब्लाउज पहनना पसंद हैं तो साटन साड़ी के साथ आप इस तरह का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरह में आपको रेडी मेड डिजाइन की भी काफी वैरायटी मिल जाएगी। इस तरह का मिलता-जुलता ब्लाउज आपको लगभग 700 रुपये से लेकर 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

  इसे भी पढ़ें : चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब

स्लीवलेस ब्लाउज 

sleeveless blouse for plus size body

अक्सर प्लस साइज बॉडी टाइप की बाजू भारी होती हैं और इस तरह की बाजुओं पर स्लीवलेस डिजाइन कुछ खास अच्छा नहीं लगता है, लेकिन अगर आप स्लीवलेस ब्लाउज के स्ट्रैप को चौड़ी पट्टी का बनवाएंगी तो आपकी आर्म्स का लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा। इसके लिए आप साटन या कॉटन के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

टर्टल नेक ब्लाउज 

turtle neck blouse for plus size body

अगर आप सिंपल स्टाइल के ब्लाउज को कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरह का टर्टल नेक डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इस तरह के ब्लाउज को बारीक प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप हैवी ज्वेलरी को अवॉयड करें।

 इसे भी पढ़ें : फ्रंट ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइन जो आपके लुक को बना देंगे स्टाइलिश

स्लीव्स के लिए  

bishop sleeves

स्टाइलिश लुक पाने के लिए हम अक्सर स्लीव्स के लिए तरह-तरह के डिजाइन को चुनते हैं। वहीं अगर आप फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज को पहनना चाहती हैं तो इस तरीके की Bishop Sleeves डिजाइन को साड़ी के साथ बनवा सकती हैं।

 

 

अगर आपको प्लस साइज बॉडी टाइप के लिए ये ब्लाउज डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।