स्वेटर की वजह से लुक हो रहा है खराब तो साड़ी के स्टाइल करें ये श्रग, देखें डिजाइंस

अगर आप साड़ी में स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप श्रग स्टाइल कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। 
 shrugs with sarees

ठंड के मौसम में होने वाली पार्टी या शादी जैसे खास मौके पर महिलाएं साड़ी वियर करती हैं और ठंड से बचने के लिए स्वेटर स्टाइल करती हैं। साड़ी के साथ स्वेटर वियर करने के दौरान लुक खराब हो जाता है। लेकिन, अगर आप तो साड़ी के साथ श्रग स्टाइल करती हैं तो आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले श्रग दिखा रहे हैं जो आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह श्रग साड़ी के साथ न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

सीक्विन वर्क श्रग

shrug (4)

साड़ी के साथ आप इस तरह का सेक्विन वर्क वाला श्रग स्टाइल कर सकती हैं और इस श्रग को वियर करने के बाद आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी। इस श्रग को आप फुल स्लीव्स या हाफ स्लीवेस में ले सकती हैं और ये आपको 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

अगर आप लाइट कलर की साड़ी वियर कर रही हैं तो आप साड़ी के साथ इस तरह का श्रग स्टाइल कर सकती हैं। इस श्रग में बेहद ही खूबसूरत वर्क किया है जो एके लुक को रॉयल बनाने में मदद करेगा। इस तरह का श्रग आप अपनी साड़ी के अनुसार कई सारे कलर और डिजाइन में खरीद सकती हैं। इस तरह का श्रग आपको 1,500 रुपये में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:Indo Western Looks: दिखना चाहती हैं एलिगेंट और मॉडर्न? शमिता शेट्टी के इन इंडो-वेस्टर्न लुक्स पर डाले एक नजर

लेस वर्क श्रग

shrug (6)

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का लेस वर्क श्रग भी स्टाइल कर सकती हैं जो कि स्टाइलिश और रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस तरह का लेस वर्क श्रग आपको ऑनलाइन मिल जाएगा साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये श्रग 1,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

shrug (5)

इस तरह का मिरर वर्क श्रग भी आप अपनी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और ये मिरर वर्क श्रग आपके लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें:Kalidar Kurti Set: सहेली की शादी में भीड़ से अलग नजर आएंगी आप, सब हो जाएंगे आपके लुक्‍स के फैन

अगर आपको श्रग केखूबसूरत डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:raadhee, myntra/Chhabra 555,nykaafashion/Swtantra,fabtopper

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP