Kalidar Kurti Set: सहेली की शादी में भीड़ से अलग नजर आएंगी आप, सब हो जाएंगे आपके लुक्‍स के फैन

सहेली की शादी में भीड़ से अलग दिखने के लिए चुनें कलीदार कुर्ती सेट। धोती सलवार, फ्लोरल प्रिंट, अंगरखा और शरारा के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन में खुद को दें सबसे अलग अंदाज। लेख दिए विकल्‍प देखें और अपने लिए भी ऐसा ही आउटफिट रीक्रिए कराएं। 
image

सहेली की शादी में अगर आप ऐसा आउटफिट पहनने की सोच रही हैं, जो आपको भीड़ से अलग दिखाए और सभी आपकी तारीफ करें, तो आप कलीदार कुर्ती सेट अपने लिए चुन सकती हैं। यह बात तो हम सभी जानते हैं कि सबसे अच्‍छा एथनिक लुक साड़ी, लहंगे और सलवार कमीज में ही मिलता है और इनमें से सबसे आसान और आरामदायक पोशाक सलवार कमीज है। आपको बाजार में कलीदार सूट सेट में बेहतरीन विकल्प मिल जाएंगे। बदलते फैशन के साथ कलीदार सूट सेट की रूप रेखा भी बदल चुकी है। अब इसमें आपको लॉन्‍ग से लेकर शॉर्ट कुर्ती से लेकर धोती सलवार, प्‍लाजो और शरारा-गरारा आदि सभी कुछ देखने को मिल जाएगा। चलिए हम आपको आज कुछ ऐसे ही लेटेस्‍ट कलीदार कुर्ती सेट के कुछ स्टाइल्स दिखाएंगे, जो सेलिब्रिटीज से इंस्‍पायर्ड हैं और उन्हें कैसे आप अपने लिए कैसे रीक्रिएट कर सकती हैं, यह भी बताएंगे।

धोती सलवार के साथ छोटी कलीदार कुर्ती

Shamita Shetty in Gopi Vaid@shamitashetty_official wears a custom made, emerald green kurta-dhoti set from our Golconda collection. Shetty wears a short, sleeveless kurta with delicate zardozi and sequins

धोती सलवार के साथ कलीदार कुर्ती का ट्रेंड आजकल बहुत चलन में है। जैसे कि एक तस्वीर में अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने छोटे कलीदार कुर्ते को धोती सलवार के साथ पहना है। इसमें गोल्डन गोटे का काम कुर्ते पर किया गया है, जबकि दुपट्टे पर गोल्डन किरण का डिजाइन इसे एक ट्रेडिशनल लुक दे रहा है। इस तरह का आउटफिट पहनकर आप न केवल मॉडर्न दिखेंगी बल्कि इसमें एक एथनिक टच भी जुड़ जाएगा। यह सेट शादी-ब्याह या अन्य विशेष अवसरों के लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है।

फ्लोर लेंथ कलीदार कुर्ती चूड़ीदार पजामे के साथ

Raveena Tandon in Gopi Vaid

फ्लोर लेंथ कलीदार कुर्ती भी शादी या पार्टी के लिए एक शानदार विकल्प है। इस प्रकार के कुर्ती सेट में आपकी अच्‍छी लंबाई नजर आती है और यह ग्रेसफुल भी लगता है। इस तस्वीर में, अभिनेत्री ने बेज रंग का गोल्डन थ्रेड वर्क वाला फ्लोर लेंथ कलीदार कुर्ता पहना है, जिसमें लाल रंग के दुपट्टे ने इस पूरे आउटफिट की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। यदि आपको ऐसा आउटफिट पसंद आता है तो इसे आप अपनी पसंद के अनुसार बदलवा सकती हैं और इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग रंगों का चयन कर सकती हैं। इतना ही नहीं, एक अच्‍छी हेयरस्‍टाइल और सटल मेकअप भी आपके लुक को बेहतर बना सकता है।

फ्लोरल प्रिंट वाला कलीदार कुर्ती सेट

𝐒𝐡𝐢𝐥𝐩𝐚 𝐒𝐡𝐞𝐭𝐭𝐲 𝐊𝐮𝐧𝐝𝐫𝐚 & 𝐅𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲 𝐢𝐧 𝐆𝐨𝐩𝐢 𝐕𝐚𝐢𝐝The stunning Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) and her adorable kids, #ViaanRajKundra and #SamishaKundra wore matching outf

फ्लोरल प्रिंट वाली कलीदार कुर्तियों का भी फैशन कभी पुराना नहीं होता। शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट वाला कलीदार कुर्ती सेट पहना है, जो देखने में काफी आकर्षक और सजीला है। फ्लोरल प्रिंट वाले कुर्ती सेट में एक ताजगी का एहसास होता है। आप इसे किसी भी मौसम और अवसर पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह के कुर्ती सेट में बाजार में कई प्रकार के डिजाइन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। इतना ही नहीं, इसमें आपको हैवी और लाइटवेट दोनों तरह के कुर्ती सेट मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें-Kurti Designs: ऑफिस के दोस्त भी करेंगे तारीफ जब वियर करेंगी ये फ्लोरल प्रिंट कुर्ती, देखें डिजाइंस

अंगरखा कलीदार कुर्ती शरारा के साथ

Aamna Sharif

अंगरखा कलीदार कुर्ती भी एक लोकप्रिय विकल्प है। यह आपको एक बेहद खूबसूरत और एथनिक लुक प्रदान करती है। इस कुर्ती के साथ आप शरारा, स्कर्ट, पजामा, प्लाजो, या चूड़ीदार सलवार जैसे विकल्पों को भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप अपने आउटफिट को और भी खास बनाना चाहती हैं, तो इसके साथ मैचिंग एक्सेसरीज का चयन करें। इस तहर के कुर्ती सेट में आपको शॉर्ट और लॉन्‍ग दोनों तरह की कुर्ती मिल जाएंगी। अगर आपकी हाइट कम है तो लॉन्‍ग और ज्‍यादा है तो शॉर्ट कुर्ती पहन सकती हो।

आजकल, कलीदार कुर्ती सेट में विभिन्न रंगों, पैटर्न्स और स्टाइल्स में काफी नए प्रयोग हो रहे हैं। ऊपर दिए गए विकल्‍पों को देखकर आप अपने लिए भी कुछ चुन सकती हैं और नया लुक पा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP