सहेली की शादी में अगर आप ऐसा आउटफिट पहनने की सोच रही हैं, जो आपको भीड़ से अलग दिखाए और सभी आपकी तारीफ करें, तो आप कलीदार कुर्ती सेट अपने लिए चुन सकती हैं। यह बात तो हम सभी जानते हैं कि सबसे अच्छा एथनिक लुक साड़ी, लहंगे और सलवार कमीज में ही मिलता है और इनमें से सबसे आसान और आरामदायक पोशाक सलवार कमीज है। आपको बाजार में कलीदार सूट सेट में बेहतरीन विकल्प मिल जाएंगे। बदलते फैशन के साथ कलीदार सूट सेट की रूप रेखा भी बदल चुकी है। अब इसमें आपको लॉन्ग से लेकर शॉर्ट कुर्ती से लेकर धोती सलवार, प्लाजो और शरारा-गरारा आदि सभी कुछ देखने को मिल जाएगा। चलिए हम आपको आज कुछ ऐसे ही लेटेस्ट कलीदार कुर्ती सेट के कुछ स्टाइल्स दिखाएंगे, जो सेलिब्रिटीज से इंस्पायर्ड हैं और उन्हें कैसे आप अपने लिए कैसे रीक्रिएट कर सकती हैं, यह भी बताएंगे।
धोती सलवार के साथ छोटी कलीदार कुर्ती
धोती सलवार के साथ कलीदार कुर्ती का ट्रेंड आजकल बहुत चलन में है। जैसे कि एक तस्वीर में अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने छोटे कलीदार कुर्ते को धोती सलवार के साथ पहना है। इसमें गोल्डन गोटे का काम कुर्ते पर किया गया है, जबकि दुपट्टे पर गोल्डन किरण का डिजाइन इसे एक ट्रेडिशनल लुक दे रहा है। इस तरह का आउटफिट पहनकर आप न केवल मॉडर्न दिखेंगी बल्कि इसमें एक एथनिक टच भी जुड़ जाएगा। यह सेट शादी-ब्याह या अन्य विशेष अवसरों के लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-Indo Western Looks: दिखना चाहती हैं एलिगेंट और मॉडर्न? शमिता शेट्टी के इन इंडो-वेस्टर्न लुक्स पर डाले एक नजर
फ्लोर लेंथ कलीदार कुर्ती चूड़ीदार पजामे के साथ
फ्लोर लेंथ कलीदार कुर्ती भी शादी या पार्टी के लिए एक शानदार विकल्प है। इस प्रकार के कुर्ती सेट में आपकी अच्छी लंबाई नजर आती है और यह ग्रेसफुल भी लगता है। इस तस्वीर में, अभिनेत्री ने बेज रंग का गोल्डन थ्रेड वर्क वाला फ्लोर लेंथ कलीदार कुर्ता पहना है, जिसमें लाल रंग के दुपट्टे ने इस पूरे आउटफिट की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। यदि आपको ऐसा आउटफिट पसंद आता है तो इसे आप अपनी पसंद के अनुसार बदलवा सकती हैं और इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग रंगों का चयन कर सकती हैं। इतना ही नहीं, एक अच्छी हेयरस्टाइल और सटल मेकअप भी आपके लुक को बेहतर बना सकता है।
फ्लोरल प्रिंट वाला कलीदार कुर्ती सेट
फ्लोरल प्रिंट वाली कलीदार कुर्तियों का भी फैशन कभी पुराना नहीं होता। शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट वाला कलीदार कुर्ती सेट पहना है, जो देखने में काफी आकर्षक और सजीला है। फ्लोरल प्रिंट वाले कुर्ती सेट में एक ताजगी का एहसास होता है। आप इसे किसी भी मौसम और अवसर पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह के कुर्ती सेट में बाजार में कई प्रकार के डिजाइन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। इतना ही नहीं, इसमें आपको हैवी और लाइटवेट दोनों तरह के कुर्ती सेट मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें-Kurti Designs: ऑफिस के दोस्त भी करेंगे तारीफ जब वियर करेंगी ये फ्लोरल प्रिंट कुर्ती, देखें डिजाइंस
अंगरखा कलीदार कुर्ती शरारा के साथ
अंगरखा कलीदार कुर्ती भी एक लोकप्रिय विकल्प है। यह आपको एक बेहद खूबसूरत और एथनिक लुक प्रदान करती है। इस कुर्ती के साथ आप शरारा, स्कर्ट, पजामा, प्लाजो, या चूड़ीदार सलवार जैसे विकल्पों को भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप अपने आउटफिट को और भी खास बनाना चाहती हैं, तो इसके साथ मैचिंग एक्सेसरीज का चयन करें। इस तहर के कुर्ती सेट में आपको शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की कुर्ती मिल जाएंगी। अगर आपकी हाइट कम है तो लॉन्ग और ज्यादा है तो शॉर्ट कुर्ती पहन सकती हो।
आजकल, कलीदार कुर्ती सेट में विभिन्न रंगों, पैटर्न्स और स्टाइल्स में काफी नए प्रयोग हो रहे हैं। ऊपर दिए गए विकल्पों को देखकर आप अपने लिए भी कुछ चुन सकती हैं और नया लुक पा सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों