अनारकली कुर्तियों का फैशन एवरग्रीन है और इसमें हर दिन कई नए प्रयोग होते रहते हैं। जब भी बात एथनिक आउटफिट्स की आती है साड़ी और लहंगे के बाद हमारे जहन में अनारकली कुर्ती का ही नाम आता है। बेस्ट बात तो यह है कि इसमें एक नहीं बल्कि भतेरी ऑप्शन भी मिल जाएंगे। खासतौर पर अगर आप किसी की शादी में अनारकली सूट या कुर्ती पहनने का प्लान बना रही हैं और नई डिजाइन तलाश रही हैं, तो हम आपको सेलेब्रिटीज के कुछ लुक दिखाएंगे और अनारकली कुर्तियों को स्टाइल करने का अंदाज बताएंगे।
लॉन्ग अनारकली कुर्ती में आपको ढेरों वेराइटी मिल जाएंगी। इस तस्वरी में दिया मिर्जा ने जो अनारकली कुर्ती पहनी है, वह दिखने में हैवी और पहनने में लाइटवेट है, क्योंकि इसे जॉर्जेट फैब्रिक से तैयार किया गया है। आपको बता दें कि जॉर्जेट की पुरानी साड़ी से आप अपने लिए इसी तरह की अनारकली कुर्ती बनवा सकती हैं और उस पर अच्छा गोटा या लेस लगाकर उसे डिजाइनर लुक दे सकती हैं। लॉन्ग अनारकली कुर्ती के साथ आप प्लाजो या फिर चूड़ीदार सलावा कैरी कर सकती हैं। यदि आपकी कुर्ती हैवी है तो आपको दुपट्टी लाइटवेट लेना चाहिए और और कुर्ती लाइटवेट है तो दुपट्टा आप हैवी वर्क वाला ले सकती हैं।
इस तस्वरी में हिना खान ने बहुत ही खूबसूरत गोटा पट्टी वर्क वाली अनाकरली कुर्ती पहनी है। बाजार में आपको दो तरह के गोटा पट्टी वर्क मिलेंगे। एक तो इसमें आपको हैंडवर्क मिल जाएगा और दूसरा इसमें आपको मशीन वर्क भी मिल जाएगा। हाथ से किया गया काम बहुत ही अच्छा लगता है और यह आपको थोड़ा महंगा भी मिलेगा। आप इस तरह की कुर्ती बाजार से रेडीमेड खरीद कर किसी सलवार या फिर पजामी के साथ पहन सकती हैं या आप ड्रेस मटीरियल लेकर इसे बनवा भी सकती हैं। इस तरह की कुर्ती पहनने और दिखने दोनों में हैवी होती हैं।
तस्वीर में हिना खान ने जो कुर्ती पहनी है, उससे मिलती-जुलती कुर्तियां आपको बाजा में खूब मिल जाएंगी। इस तरह की कुर्तियां लाइटवेट होती हैं और पहनने के बाद बहुत अच्छा लुक आता है। आप इन्हें प्लाजो, सलवार या फिर चूड़ीदार किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की कुर्तियों में आपको कलीदार और फ्रॉक कट दोनों ही वेराइटी मिल जाएंगी। आप इन्हें विदाउट दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरह कुर्तियों में आपको डेली यूज और पार्टी वियर दोनों ही तरह के विकल्प मिल जाएंगे।
इस तरह की कुर्ती शरारा के साथ सबसे पहले आलिया भट्ट ने पहनना शुरू की थी और अब इसमें लॉन्ग कुर्तियां भी ट्रेंड कर ही हैं और काफी पसंद भी की जा रही हैं। आप इस तरह की कुर्तियों को पजामी या प्लाजो के साथ कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको इसमें ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी, आप चाहें तो इस तरह की कुर्तियों को किसी अच्छे टेलर से स्टिच भी करा सकती हैं। इस तरह की कुर्तियों में आपके पास नेकलाइन चुनने का विकल्प नहीं होगा, क्योंकि इसमें प्लंजिंग या वी नेकलाइन ही ज्यादा अच्छी लगती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।