Co-ord Sets Designs: समर सीजन में ऑफिस के लिए बेस्ट रहेंगे ये 3 को-ऑर्ड सेट

Co-ord Sets Designs: गर्मी के मौसम में यदि आपको अपना ऑफिस लुक स्टाइलिश बनाना है, तो आप इस तरह के को-ऑर्ड सेट्स को अपने वार्डरोब में सेट कर सकती हैं। आइए देखें को-ऑर्ड सेट एक कुछ लेटेस्ट डिजाइन।
summer office outfits

Fancy Co-ord Sets For Office: गर्मियों का मौसम शुरू होते है हमें सबसे ज्यादा चिंता ऑउटफिट को लेकर होती है। इस मौसम में हमें स्टाइल और कंफर्ट दोनों का ध्यान रखते हुए ऑउटफिट का सलेक्शन करना होता है। तपती तेज धूप में स्किन का भी बचाव करना होता है ताकि त्वचा पर कोई नुकसान न हो। वहीं अगर आप वर्किंग वुमेन हैं फिर तो आपको और भी ज्यादा सोचने की जरूरत होती है। आखिर हर रोज क्या पहनकर ऑफिस जाएं। जिससे लुक स्मार्ट और फॉर्मल दिखे। फैशन की दुनिया में वैसे भी हर दिन नए अटायर आते रहते हैं। ऐसे में बीते कुछ समय से आपने लोगों के सिर पर को-ऑर्ड सेट कैरी करने को लेकर जुनून देखा होगा। यह पहनने में क्लासी और आरामदायक होते हैं। इनको आप हर मौके पर पहन सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको डिफरेंट स्टाइल को-ऑर्ड सेट्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप ऑफिस में पहनकर एलिगेंट अंदाज में नजर आ सकती हैं।

ऑफिस के लिए 4 बेस्ट को-ऑर्ड सेट डिजाइन (Co-ord Sets For Office)

आप नीचे दिखाए जा रहे हैं इन को-ऑर्ड सेट को आसानी से ऑफिस की मीटिंग, पार्टी या डेली पहनकर जा सकती हैं। यह आपको परफेक्ट लुक देंगे।

1. प्रिंटेड साटन को-ऑर्ड सेट

ऑफिस में डेली वियर के लिए इस तरह का प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट बेस्ट रहेगा। इसको कैरी करने के बाद आपका लुक सुंदर दिखेगा। इसके संग आप ओपन हेयर हूप्स इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट करें। इस को-ऑर्ड सेट के संग आप वेजिस हील्स कैरी कर सकती हैं। ऐसे को-ऑर्ड सेट आपको ऑनलाइन 700 से 1200 रुपये की कीमत में कई डिजाइन में मिल जाएंगे।

printed co ord set

2. प्लेन को-ऑर्ड सेट

यदि आपको ऑफिस मीटिंग में फॉर्मल लुक में नजर आना है तो उसके लिए ऐसे प्लेन को-ऑर्ड सेट बेस्ट ऑप्शन हैं। यह कैरी करने के बाद काफी एलिगेंट लुक देते हैं। वहीं समर सीजन के लिए ये काफी आरामदायक होते हैं। इनके संग आप स्टड इयररिंग्स पहनें। साथ में बेली हील्स और न्यूड मेकअप के साथ टोंग्स हेयर आपके लुक को परफेक्ट फिनिश देंगे। ऐसे को-ऑर्ड सेट सेट आपको ऑनलाइन 600 से 800 रुपये की कीमत में मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: को ऑर्ड सेट को करें इन तरीकों से करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

sleevles co ord set

3 चाइनीज कॉलर को-ऑर्ड सेट

अगर आपको ऑफिस पार्टी में स्टनिंग और एलिगेंट लुक चाहिए तो इस तरह के चाइनीज कॉलर को-ऑर्ड सेट ट्राई करें। गर्मी के लिए ये बेस्ट रहते हैं। ऐसे में आप भी अपने लिए इस तरह का व्हाइट फ्लोरल प्रिंट को-ऑर्ड सेट खरीदें। इसके संग स्मॉल इयररिंग्स, पोनी हेयर स्टाइल, ग्लॉसी मेकअप और हाई हील्स आपको स्मार्ट लुक देगा। ऐसे को-ऑर्ड सेट आपको ऑनलाइन 500 से 800 रुपये की कीमत में मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Co Ord Set Design: किसी भी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं ये को ऑर्ड सेट, देखें डिजाइंस

collor co ord set

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/DressBerry/Claura/JISORA/Indo Era/Uptownie/Fashfun

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP