प्लाजो के साथ इस तरह के दुपट्टे करें स्टाइल

अगर आप प्लाजो पहन रही हैं और इसके साथ दुपट्टे कुछ नए तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में दी गयी जानकरी के अनुसार दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं।

dupatta carry ideas for party

प्लाजो कई सारे इवेंट्स में पहनने के लिए बेस्ट आप्शन हो सकता है क्योंकि इस प्लाजो आउटफिट जहां पहनने में कंफर्टेबल है तो वहीं इस आउटफिट में आपका खूबसूरत भी नजर आती हैं। इस तरह के आउटफिट आपको बाजार में आसानी से मिल जायेंगे। जिन्हें आप कई सारे डिजाइन में खरीद सकती हैं। इस आउटफिट के साथ अगर आप इसके दुपट्टे को सही तरीके से कैरी करती हैं तो आपका लुक काफी बेहतरीन नजर आयेगा और इस आर्टिकल में हम आपको प्लाजो के साथ किस तरह से दुपट्टा कैरी करें इस बात की टिप्स देंगे जिन्हें आप प्लाजो पहनने के दौरान ट्राय कर सकती हैं।

हैंड फोल्ड

dupatta style

प्लाजो आप अकी तरह से कैरी कर सकती हैं लेकिन इसके साथ आप जो दुपट्टा ले रहे हैं उसे आप हैंड फोल्ड करके कैरी कर सकते हैं। ये दुपट्टा कैरी करना का सबसे सिंपल तरीका है लेकिन अगर आप इस तरह से दुपट्टा स्टाइल करती हैं तो आपका लुक काफी बेहतरीन नजर आएंगा। वहीं इसके लिए आप अपने आउटफिट के हिसाब से हैवी दुपट्टा ले सकती हैं और इसे हैंड फोल्ड करके कैरी कर सकती हैं। इसी के साथ इस आउटफिट के साथ शाल भी हैंड फोल्ड करके कैरी कर सकती हैं।

ओपन फॉल स्टाइल

tips for dupatta style

वहीं प्लाजो आउटफिट के साथ आप दुपट्टे को ओपन फॉल स्टाइल में भी कैरी कर सकती हैं, ओपन फॉल स्टाइल में आप प्लाजो आउटफिट के साथ दुपट्टे को पीछे की साइड से कैरी करती हैं जो आपको एक बेहतरीन लुक देता है। वहीं अगर आप कही पार्टी या किसी इवेंट में जा रही हैं और प्लाजो पहन रही हैं तो आप ओपन फॉल स्टाइल में इसके दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। इस तरह से दुपट्टे को कैरी करने अप लुक काफी बेहतरीन लगेगा साथ ही ये पार्टी में आप काफी अट्रैक्टिव भी नजर आयेंगी।

अगर आप इस तरीके से प्लाजो आउटफिट के साथ दुपट्टा स्टाइल कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आउटफिट के हिसाब से ही दुपट्टा के रंग का चुनाव करें।

इसे भी पढ़ें :खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी सिल्क की ये साड़ियां, एक्ट्रेसस के लुक से लें आइडिया

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit : Flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP