Necklace Designs: खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद अगर साड़ी के साथ स्टाइल करेंगी ये नेकलेस, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आप साड़ी वियर कर रही हैं तो आप इस आर्टिकल में दिखाएं गए नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के नेकलेस में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजार आएगा। 

style these  necklace with saree

नेकलेस आपके आउटफिट को कंप्लीट करने का काम करता है और अगर आप साड़ी वियर कर रही हैं तो इसके साथ स्टाइलिश लुक के आप नेकलेस पहनना जरुरी हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस के नेकलेस दिखाएंगे जिन्हें आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस तरह के नेकलेस जहां आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगे तो वहीं आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

golden chokar designs

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह चोकर अपने आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं। यह चोकर गोल्डन कलर में है और इन दिनों ये चोकर काफी ट्रेंड में हैं। इस चोकर में स्टोन वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें झुमके हैं और इसमें चेन वर्क किया हुआ हैं। वहीं इस तरह की चोकर नेकलेस को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आप इसे सस्ते में दाम खरीद सकती हैं साथ ही कई सारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी आपको ये चोकर नेकलेस आसानी से सस्ते में दाम में मिल जाएंगे। ये चोकर नेकलेस आप 500 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

कुंदन चोकर

kundan chokar designs

अगर आप लाइट कलर की साड़ी वियर कर रही हैं या फिर अपने आउटफिट के साथ सिंपल नेकलेस पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह का कुंदन चोकर वियर कर सकती हैं। इस कुंदन चोकर में मोती हैं साथ ही इसमें झुमके स्टाइल में मोती लगाए गए हैं। वहीं इस तरह के कुंदन चोकर को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये कुंदन चोकर 400 तक की कीमत में मिल जाएगा।

रजवाड़ी चोकर

rajwadi necklace

रजवाड़ी चोकर भी आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अगर अप रॉयल लुक चाहती हैं तो साड़ी के साथ वियर करने के लिए ये रजवाड़ी चोकर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस चोकर में स्टोन वर्क किया हुआ साथ ही इसमें झुमके स्टाइल में घुंगरू भी लगाए गये है। वहीं इस राजवाड़ी चोकर के में झुमके भी हैं जिन्हें आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए वियर कर सकती हैं। वहीं इस तरह की रजवाड़ी चोकर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 600 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:कुंदन से मिलती-जुलती है 'पच्चीकम ज्वेलरी', जानें इसका खास इतिहास

अगर आपको ये चोकर सेट पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit (shivay.imitation, anushree_designs, kalawantijewellers)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP