जब से आलिया भट्ट ने इस बात को कबूल किया है कि वह एक्टर रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं तब से उनकी और रणबीर के शादी की कई बार अफवाह उड़ चुकी है। हालकि दोनों ने ही अपनी शादी को लेकर आजतक कोई बात नहीं की। दोनों लोग साथ में कई शादियों और ईवेंट्स में नजर आते हैं, मगर शादी की बात पर दोनों ही अपना मुंह बंद रखते हैं। खैर, आलिया-रणबीर कब शादी करेंगे यह तो नहीं पता मगर, आलिया अपनी दोस्त की शादी में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
दरअसल, आलिया अपनी बचपन की दोस्त देविका आडवाणी की शादी में शरीक होने दिल्ली आईं थीं। शादी में आलिया ने लगभग सभी फंक्शन अटेंड किया था। इन फंक्शन में आलिया भले ही एथनिक अंदाज में नजर आईं मगर, वह बेहद चार्मिंग और ग्लैमरस दिख रही थीं। आलिया के वेडिंग लुक्स की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आइए कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।
आलिया भट्ट की बचपन की दोस्त देविका की शादी दिल्ली में हुई है। यह शादी किसी बॉलीवुड शादी की तरह आलीशान तरीके से हुई। शादी में आलिया भट्टी भी शामिल हुई और अपनी दोस्त की शादी में आलिया ने फैशन डिजाइनर अनीता डोगरे द्वारा डिजाइन किया हुआ नीले और पीले रंग का लहंगा पहना। आलिया का लहंगा स्प्रिंग समर वेडिंग के लिए एक परफेक्ट आउटफिट था। अगर आपकी दोस्त की शादी भी होने वाली है तो आप आलिया के लहंगे से आइडिया ले सकती हैं। मेहंदी लुक में आलिया काफी सिंपल और सोवर नजर आईं उन्होंने द पिंक पोटली ब्रांड का पोटली बैग ले रखा था। ज्वेलरी में आलिया ने केवल अम्रपाली ब्रांड के ईयरिंग्स पहने हुए थे। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
आलिया भट्ट ने अपनी दोस्त के संगीत में फैशन डिजाइनर अनुश्री रेड्डी की डिजाइन की हुई पिंक विंटेज रोज फ्लोरल स्कर्ट पहनी थी और फ्रिल वाला ब्लाउज टॉप पहना और वह इस लुक में भी बहुत अच्छी लग रही थीं। संगीत में आलिया भट्ट ने अपनी दोस्तों के साथ काफी डांस किया उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ‘कोका कोला तू’ सॉन्ग में अपनी दोस्तों के साथ डांस कर रही हैं। इतना ही नहीं संगीत में आलिया ने अपने बचपन की बात शेयर करते हुए बताया, ‘देविका और मैं बचपन में फिल्मी सॉन्ग्स पर डांस करते थे और देविका मुझे हमेशा एक्टर का रोल प्ले करके को देती थी।’
आलिया ने अपनी दोस्त की हल्दी पर ग्रीन कलर का अनारकली सूट पहना था। यह सूट फैशन ब्रांड देवनागरी का डिजाइन किया हुआ है। इस सूट में वह बेहद सिंपल और सोवर नजर आ रही थीं। आलिया के इस लुक को आप भी ट्राय कर सकती हैं।
View this post on Instagram
आलिया अपने दोस्त की शादी में बेहद ग्लैमरस लुक में थीं। आलिया ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइना किया हुआ ब्यूटिफुल रॉयल ब्लू कलर का शरारा पहना था। इसे आलिया ने साड़ी स्टाइल में दुपट्टे से ड्रैप किया था। आलिया ने न्यूड मेकअप किया था मेसी हेयर स्टाइल बनाया था।
आलिया को पूरे वेडिंग फंक्शन में एमी पटेल ने स्टाइल किया था। आलिया ने इस आउटफिट पर चोकर, हाथफूल और मांगटीका पहना था। और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।