आलिया भट्ट के लेटेस्‍ट एथनिक लुक्‍स, फ्रेंड की शादी में दिखा यह अंदाज

अपनी दोस्‍त की शादी में आपको कैसे स्‍टाइलिश और ब्‍यूटिफुल दिखना है यह आपको स्‍टाइल डीवा आलिया भट्ट से सीखना चाहिए। 

alia bhatt friends wedding bash

जब से आलिया भट्ट ने इस बात को कबूल किया है कि वह एक्‍टर रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं तब से उनकी और रणबीर के शादी की कई बार अफवाह उड़ चुकी है। हालकि दोनों ने ही अपनी शादी को लेकर आजतक कोई बात नहीं की। दोनों लोग साथ में कई शादियों और ईवेंट्स में नजर आते हैं, मगर शादी की बात पर दोनों ही अपना मुंह बंद रखते हैं। खैर, आलिया-रणबीर कब शादी करेंगे यह तो नहीं पता मगर, आलिया अपनी दोस्‍त की शादी में काफी ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं।

दरअसल, आलिया अपनी बचपन की दोस्‍त देविका आडवाणी की शादी में शरीक होने दिल्‍ली आईं थीं। शादी में आलिया ने लगभग सभी फंक्‍शन अटेंड किया था। इन फंक्‍शन में आलिया भले ही एथनिक अंदाज में नजर आईं मगर, वह बेहद चार्मिंग और ग्‍लैमरस दिख रही थीं। आलिया के वेडिंग लुक्‍स की कई तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। आइए कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।

alia bhatt blue lehena fashion

आलिया का मेहंदी लुक

आलिया भट्ट की बचपन की दोस्‍त देविका की शादी दिल्‍ली में हुई है। यह शादी किसी बॉलीवुड शादी की तरह आलीशान तरीके से हुई। शादी में आलिया भट्टी भी शामिल हुई और अपनी दोस्‍त की शादी में आलिया ने फैशन डिजाइनर अनीता डोगरे द्वारा डिजाइन किया हुआ नीले और पीले रंग का लहंगा पहना। आलिया का लहंगा स्प्रिंग समर वेडिंग के लिए एक परफेक्‍ट आउटफिट था। अगर आपकी दोस्‍त की शादी भी होने वाली है तो आप आलिया के लहंगे से आइडिया ले सकती हैं। मेहंदी लुक में आलिया काफी सिंपल और सोवर नजर आईं उन्‍होंने द पिंक पोटली ब्रांड का पोटली बैग ले रखा था। ज्‍वेलरी में आलिया ने केवल अम्रपाली ब्रांड के ईयरिंग्‍स पहने हुए थे। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

alia bhatt in vintage look

आलिया भट्ट संगीत लुक

आलिया भट्ट ने अपनी दोस्‍त के संगीत में फैशन डिजाइनर अनुश्री रेड्डी की डिजाइन की हुई पिंक विंटेज रोज फ्लोरल स्‍कर्ट पहनी थी और फ्रिल वाला ब्‍लाउज टॉप पहना और वह इस लुक में भी बहुत अच्‍छी लग रही थीं। संगीत में आलिया भट्ट ने अपनी दोस्‍तों के साथ काफी डांस किया उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ‘कोका कोला तू’ सॉन्‍ग में अपनी दोस्‍तों के साथ डांस कर रही हैं। इतना ही नहीं संगीत में आलिया ने अपने बचपन की बात शेयर करते हुए बताया, ‘देविका और मैं बचपन में फिल्‍मी सॉन्‍ग्‍स पर डांस करते थे और देविका मुझे हमेशा एक्‍टर का रोल प्‍ले करके को देती थी।’

आलिया भट्ट हल्‍दी लुक

आलिया ने अपनी दोस्‍त की हल्‍दी पर ग्रीन कलर का अनारकली सूट पहना था। यह सूट फैशन ब्रांड देवनागरी का डिजाइन किया हुआ है। इस सूट में वह बेहद सिंपल और सोवर नजर आ रही थीं। आलिया के इस लुक को आप भी ट्राय कर सकती हैं।

आलिया भट्ट वेडिंग लुक

आलिया अपने दोस्‍त की शादी में बेहद ग्‍लैमरस लुक में थीं। आलिया ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइना किया हुआ ब्‍यूटिफुल रॉयल ब्‍लू कलर का शरारा पहना था। इसे आलिया ने साड़ी स्‍टाइल में दुपट्टे से ड्रैप किया था। आलिया ने न्‍यूड मेकअप किया था मेसी हेयर स्‍टाइल बनाया था।

आलिया को पूरे वेडिंग फंक्‍शन में एमी पटेल ने स्‍टाइल किया था। आलिया ने इस आउटफिट पर चोकर, हाथफूल और मांगटीका पहना था। और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP