ईद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार का मुस्लिम धर्म के सभी लोगों को बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। ऐसे में ईद के दिन मुस्लिम धर्म की सभी महिलाएं सज धज कर इस त्यौहार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ सेलिब्रेट करती है। ऐसे में अगर आप भी इस दिन पहनने के लिए आउटफिट तलाश रही हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसी यूनिक और स्टाइलिश डिजाइन के आउटफिट बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकती हैं और इस ईद के त्यौहार को यादगार बना सकती हैं।
ईद के दिन पहने ये आउटफिट
अगर आप भी हर बार की तरह इस बार ईद के त्योहार पर शरारा गरारा पहनने का सोच रही हैं, तो आप इसके बजाय इस खूबसूरत मिरर-वर्क क्रॉप-टॉप पलाज़ो ड्रेस को ट्राई कर सकती है। इसे पहनकर आप यूनिक लुक क्रिएट करने के साथ-साथ अपने लुक को स्टाइलिश और एलिगेंट टच भी दे सकती हैं। यही नहीं आप इस आउटफिट के साथ एक्सेसरीज और हेयरस्टाइल कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
वी-नेक एम्पायर कॉटन कुर्ता और पलाज़ो
ईद के त्योहार को यादगार बनाने के लिए और इस दिन अपने लुक को सबसे हटकर दिखाने के लिए आप यह खूबसूरतवी-नेक एम्पायर शुद्ध कॉटन कुर्ता और पलाज़ो आउटफिट भी ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप न सिर्फ स्टाइलिश दिखेंगी बल्कि कंफर्टेबल भी महसूस कर सकती हैं। इस आउटफिट को आप बाजार से कपड़ा लाकर बनवा सकती हैं या इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:नवरात्रि के दूसरे दिन पहने ये खूबसूरत कुर्ता स्कर्ट सेट, तारीफ करने वालों की लग जाएगी लाइन
फ्लोरल प्रिंटेड शोल्डर स्ट्रैप्स टॉप पलाज़ो और श्रग
ईद के मौके पर आप शरारा गरारा की जगह ये खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड शोल्डर स्ट्रैप्स टॉप पलाज़ो और श्रग वाली ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप ईद के त्योहार को यादगार बनाने के साथ साथ अपने लुक को आउटस्टैंडिंग भी बना सकती हैं। अपने लुक को गॉर्जियस और भीड़ से हटकर दिखाने के लिए आप आप मेकअप के साथ एक्सेसरीज भी शामिल कर सकती हैं।
वी-नेक क्रॉप टॉप विद ड्रेप्ड स्कर्ट और केप
ईद के त्यौहार पर खूबसूरत दिखने के लिए आप इस वी-नेक क्रॉप टॉप विद ड्रेप्ड स्कर्ट और केप वाले स्टाइलिश आउटफिट को भी ट्राई कर सकती हैं। यह आपको भीड़ से अलग और खूबसूरत दिखने में आपकी मदद करेगा। आप चाहें तो इस आउटफिट को बनवा सकती हैं या इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। ईद के दिन इस आउटफिट को पहन कर आप सबसे तारीफें बटोर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:ईद पर अपने लुक को बनाएं खास, स्टाइल करें ये कुर्ती और स्कर्ट के ये खूबसूरत सेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: myntra/Chhabra 555/PRIYANKA JAIN/MABISH by Sonal Jain/Ishin
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों