जैसे ही वेडिंग सीजन की शुरुआत होती है, हमारे पास शादियों और फंक्शन्स के निमंत्रणों की बाढ़ सी आ जाती है। शादी के समारोह में शामिल होने का मजा अलग ही होता है, लेकिन इस खुशी में एक सवाल हमेशा परेशान करता है: "फंक्शन में जानें के लिए क्या पहनें?" वॉर्डरोब के सामने खड़े होकर घंटों सोचने के बावजूद सही आउटफिट चुनना आसान नहीं होता। अगर आप भी एथनिक आउटफिट्स में परफेक्शन और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो स्ट्रेट कुर्ती सेट आपके लिए एक परफेक्ट और एवरग्रीन ऑप्शन है।
स्ट्रेट कुर्ती सेट न केवल पहनने में आरामदायक होते हैं, बल्कि इनमें एक खूबसूरत ट्रेडिशनल टच भी होता है। खास बात यह है कि ये हर बॉडी टाइप पर सूट करते हैं और आप इन्हें शादी, मेहंदी, हल्दी या यहां तक कि पार्टीज में भी पहन सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे डिजाइंस और सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड लुक्स के बारे में बताएंगे, जो आपको किसी भी इवेंट में सबसे खास दिखने में मदद करेंगे।
अगर आप सॉफ्ट और क्लासी लुक पसंद करती हैं, तो हैवी चिकन वर्क वाले कुर्ती सेट का चुनाव करें। चिकनकारी वर्क एक ऐसा आर्ट है, जो हमेशा से रॉयलिटी को रिप्रजेंट करता आया है। यह कुर्ती सेट आपको शाही अंदाज देता है और इसे पहनकर आप किसी भी फंक्शन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं।
स्टाइल टिप: चिकन वर्क कुर्ती सेट को सिल्वर या पर्ल ज्वेलरी के साथ पेयर करें। बालों में बन स्टाइल बनाएं और मेकअप को मिनिमल रखें।
सेलिब्रिटी इंस्पिरेशन: आलिया भट्ट और करीना कपूर को अक्सर चिकन वर्क आउटफिट्स में देखा जाता है। आप इनसे इंस्पायर होकर अपना लुक प्लान कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इन अनारकली कुर्ती सेट का फिट व डिजाइन है बेमिसाल, जिन्हें पहनकर कियारा व करीना को देंगी टक्कर!
अगर आप सॉफ्ट और डेलिकेट डिजाइंस से हटकर कुछ हटके पहनना चाहती हैं, तो बोल्ड डिजिटल प्रिंट कुर्ती सेट ट्राई करें। ये प्रिंट्स आपके आउटफिट को मॉडर्न लुक देने के साथ-साथ ट्रेडिशनल टच भी देते हैं।
स्टाइल टिप: डिजिटल प्रिंट कुर्ती सेट के साथ बड़े ईयररिंग्स और कॉकटेल रिंग्स पेयर करें। हाई हील्स और स्टाइलिश बैग के साथ इसे कंप्लीट करें।
सेलिब्रिटी इंस्पिरेशन: श्वेता तिवारी, सोनम कपूर और जान्हवी कपूर को डिजिटल प्रिंट वाले एथनिक आउटफिट्स में कई बार देखा गया है।
अगर आपको शादी के फंक्शन में कुछ हैवी और गॉर्जियस लुक वाला आउटफिट पहनना है, तो हैवी पैनल्ड कुर्ती सेट एक शानदार ऑप्शन है। इसमें कुर्ती के हेम पर खूबसूरत पैनल डिज़ाइन होता है, जो इसे एक एलिगेंट लुक देता है।
स्टाइल टिप: इसे कुंदन ज्वेलरी, माथा-पट्टी और पंजाबी जूती के साथ पेयर करें। अगर आप बालों को खुला रखना चाहती हैं, तो वेवी कर्ल्स बेस्ट लगेंगे।
सेलिब्रिटी इंस्पिरेशन: दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के एथनिक कलेक्शन में पैनल्ड कुर्ती सेट्स हमेशा शामिल होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप हर दिन पाना चाहती हैं स्टाइलिश लुक ? तो ट्राई करके देखिये इन स्टाइलिश कुर्ती सेट को
एम्ब्रॉयडरी का फैशन कभी आउट नहीं होता। खासतौर पर वेडिंग सीजन के लिए हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले कुर्ती सेट्स हमेशा परफेक्ट रहते हैं। इनकी खूबसूरत सिलाई और जटिल कढ़ाई आपको ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ ग्रेस भी देती है।
स्टाइल टिप: हैवी एम्ब्रॉयडरी कुर्ती के साथ गहनों का सही तालमेल बनाना बेहद जरूरी है। इसे स्टेटमेंट नेकलेस, झुमके और ब्रेसलेट के साथ पेयर करें। फुटवियर में एथनिक मोजड़ी या गोल्डन सैंडल्स चुनें।
सेलिब्रिटी इंस्पिरेशन: कियारा आडवाणी और श्रद्धा कपूर को एम्ब्रॉयडरी आउटफिट्स में देखा गया है।
नेट फैब्रिक के कुर्ती सेट्स हर उम्र की महिलाओं को सूट करते हैं। इनमें से एक खास तरह की रॉयलिटी झलकती है, जो इन्हें अलग और अनोखा बनाती है। नेट फैब्रिक की कुर्ती में आप सुंदर और ग्रेसफुल लगती हैं।
स्टाइल टिप: नेट फैब्रिक कुर्ती सेट को मैचिंग दुपट्टे और एम्बेलिश्ड क्लच के साथ कैरी करें। बालों को खुला रखें और ग्लॉसी मेकअप से लुक को पूरा करें।
सेलिब्रिटी इंस्पिरेशन: तस्वीर में दिए करिश्मा कपूर के नेट फैब्रिक वाले एथनिक आउटफिट्स को जरूर नोटिस करें। इस तरह के सूट से को आप भी टेलर से रीक्रिएट करा सकती हैं।
वेडिंग सीजन के हर फंक्शन में अपना स्टाइलिश और एलीगेंट लुक बनाए रखने के लिए इन कुर्ती सेट्स को जरूर ट्राई करें। आपकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस दोनों में चार चांद लग जाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- House Of Masaba/ Instagram, Kareena kapoor Khan/ Instagram, karishma Kapoor/ Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।